---Advertisement---

क्रिकेट

CT 2025: IND vs PAK महामुकाबले पर कोच Gautam Gambhir जो नहीं कह पाए, वो रवि शास्त्री ने बता दिया

CT 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लेकर भी अपनी राय रखी थी. जिससे पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने असहमति जताई है.

CT 2025: What Gautam Gambhir could not say about the IND vs PAK match
CT 2025: What Gautam Gambhir could not say about the IND vs PAK match

CT 2025: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बाकी सभी मैचों के बराबर बताया था. जिसके बाद से ही उनके इस बयान पर कई दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी शास्त्री ने गौतम गंभीर के बयान से असहमति जताई है. 

रवि शास्त्री ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को एक सामान्य मुकाबले के बराबर नहीं माना है. टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  

---Advertisement---

गौतम गंभीर के बयान से सहमत नहीं हैं रवि शास्त्री  

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को खास मानने से इंनकार कर दिया था. जिसपर भारतीय कोच के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से सवाल हुआ. आईसीसी की होस्ट संजना गणेशन के साथ बातचीत के दौरान ‘द आईसीसी रिव्यू शो’ में शास्त्री ने कहा कि

---Advertisement---

“ मैं 7 साल तक कोच रहा. जब भी मुझसे पूछा गया, मैंने भी वही कहा जो गंभीर ने बोला है, लेकिन मैं आपको सच्चाई बताना चाहता हूं कि अंदर से हमें भी पता होता है कि हम जो बोल रहे हैं, ये उससे बड़ा मैच है. मीडिया के लिए आपको यह कहना ही होगा, लेकिन अंदर से आप इसे जीतना चाहते हैं. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको अगली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने तक इसकी याद दिलाई जाएगी.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री, रोहित ने करवाया डेब्यू

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दबाव को लेकर बोले शास्त्री  

दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने इस मुकाबले की अहमियत बताते हुए कहा कि “ लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि आपने पहले क्या किया है. उन्हें पिछले 10 मैचों से कोई मतलब नहीं है कि आपने 8 जीते या 9, लेकिन अगर आप एक मैच हार गए तो वे आपको याद दिलाएंगे, जब तक कि आप उनसे अगली बार न खेलें. टैक्सी ड्राइवर से लेकर सड़क पर मिलने वाले हर व्यक्ति का यही सवाल होता है कि भारत के साथ क्या हुआ? पाकिस्तान के साथ भी यही सवाल है. पाकिस्तान के साथ क्या हुआ? इसलिए यह हमेशा आपके दिमाग में चलता रहता है, इसलिए चाहे आपको यह पसंद हो या न हो, यह एक अलग मैच है.” 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया ‘खेला’, कप्तान पैट कमिंस के साथ ये 3 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Stuart MacGill
क्रिकेट

Stuart MacGill: कोकीन सप्लाई में दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर, अब मिलेगी सजा

Stuart MacGill found guilty of cocaine supply: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल चर्चा में हैं. एक ड्रग केस में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. ड्रग सप्लाई में उन्हें दोषी पाया गया है. इस मामले में उन्हे 8 हफ्ते बाद सजा सुनाई जाएगी.

View All Shorts