CT 2025: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बाकी सभी मैचों के बराबर बताया था. जिसके बाद से ही उनके इस बयान पर कई दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी शास्त्री ने गौतम गंभीर के बयान से असहमति जताई है.
रवि शास्त्री ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को एक सामान्य मुकाबले के बराबर नहीं माना है. टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Despite Gambhir’s comments on India-Pakistan clashes, Shastri and Ponting reveal the real ‘edge’ behind high-stakes cricket rivalries 👀
— ICC (@ICC) February 5, 2025
More on The #ICCReview ⬇️https://t.co/iQyt86AkgH
गौतम गंभीर के बयान से सहमत नहीं हैं रवि शास्त्री
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को खास मानने से इंनकार कर दिया था. जिसपर भारतीय कोच के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से सवाल हुआ. आईसीसी की होस्ट संजना गणेशन के साथ बातचीत के दौरान ‘द आईसीसी रिव्यू शो’ में शास्त्री ने कहा कि
“ मैं 7 साल तक कोच रहा. जब भी मुझसे पूछा गया, मैंने भी वही कहा जो गंभीर ने बोला है, लेकिन मैं आपको सच्चाई बताना चाहता हूं कि अंदर से हमें भी पता होता है कि हम जो बोल रहे हैं, ये उससे बड़ा मैच है. मीडिया के लिए आपको यह कहना ही होगा, लेकिन अंदर से आप इसे जीतना चाहते हैं. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको अगली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने तक इसकी याद दिलाई जाएगी.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री, रोहित ने करवाया डेब्यू
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दबाव को लेकर बोले शास्त्री
दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने इस मुकाबले की अहमियत बताते हुए कहा कि “ लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि आपने पहले क्या किया है. उन्हें पिछले 10 मैचों से कोई मतलब नहीं है कि आपने 8 जीते या 9, लेकिन अगर आप एक मैच हार गए तो वे आपको याद दिलाएंगे, जब तक कि आप उनसे अगली बार न खेलें. टैक्सी ड्राइवर से लेकर सड़क पर मिलने वाले हर व्यक्ति का यही सवाल होता है कि भारत के साथ क्या हुआ? पाकिस्तान के साथ भी यही सवाल है. पाकिस्तान के साथ क्या हुआ? इसलिए यह हमेशा आपके दिमाग में चलता रहता है, इसलिए चाहे आपको यह पसंद हो या न हो, यह एक अलग मैच है.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया ‘खेला’, कप्तान पैट कमिंस के साथ ये 3 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर