Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है. साल 2027 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट बदलाव के मूड में नजर आ रहा है. रोहित के बाद टीम में कौन संभालेगा कप्तानी के जिम्मेदारी ये अहम मुद्दा होगा. इस रेस में 4 खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं.
शुभमन गिल होंगे सबसे बड़े दावेदार
रोहित शर्मा के बाद टी20 और वनडे में कप्तानी की बात करें तो सबसे ऊपर शुभमन गिल का ही नाम आता है. उन्हें हाल ही में टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके साथ साथ वनडे में टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर इस दौड़ में गिल के साथ शामिल हैं.
अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- CT 2025 Final: फ्रेश पिच पर नहीं होगा फाइनल मुकाबला! जानिए क्या है इस फैसले के पीछे की वजह?