टीम इंडिया स्टार विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों मसूरी में अपनी बहन की शादी में पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को हल्दी का कार्यक्रम हुआ और अब बुधवार को शादी होने वाली है. उनकी बहन साक्षी और दोस्त के बीच शादी हो रही है. मसूरी में जिस होटल में शादी का आयोजन किया जा रहा है वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हल्दी के फंक्शन में धोनी और रैना समेत कई दिग्गज क्रिकेटर थिरकते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पंत की बहन की शादी में रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और विराट कोहली पहुंच सकते हैं. इससे पहले धोनी और रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी और रैना डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जब विराट और रोहित जैसे दिग्गज भी शादी में पहुंचेंगे तो माहौल देखने लायक होगा. वायरल हो रही वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए- BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय