---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s ODI World Cup 2025: विश्व कप से पहले संन्यास तोड़ा, फिर भी टीम में नहीं होंगी एट्री, कोच ने बताई बड़ी वजह

Dane van Niekerk: साल 2025 में जहां करीब 20 खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया है, वहीं अब एक स्टार क्रिकेटर ने 2 साल बाद संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. महिला विश्व कप 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने यू-टर्न लिया, लेकिन उसे स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी.

Dane van Niekerk
Dane van Niekerk

Dane van Niekerk: इन दिनों महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. 8 देशों के बीच भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले एक खिलाड़ी ने संन्यास ले वापस लौटने का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी उसे विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलेगी. ऐसा टीम के कोच कहा कहना है. मतलब ये कि 2 साल बाद संन्यास तोड़कर वापस आने की फैसला इस खिलाड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा. हालांकि उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के बाद उसे टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर डेन वैन नीकर्क हैं, जिन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट वापस ले लिया है, लेकिन उनके इस फैसले के बाद कोच ने साफ कर दिया कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

---Advertisement---

दरअसल, वनडे विश्व कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम अपनी तैयारियों में जुटी है. वो 19 खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कैंप कर रही है. जिसमें डेन वैन नीकर्क को भी जगह मिली है. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टीम के कोच मंडला मशीमबी ने साफ कहा है कि नीकर्क जब सभी पैमानों पर खरी उतर जाएंगी, तब ही उन्हें भविष्य की सीरीज में शामिल किया जाएगा. कोच ने नीकर्क को कैंप में शामिल करने के सवाल पर कहा, ‘वो एक बड़े और विस्तृत खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें हम अपने माहौल में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. वो निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं. वो नहीं जाएंगी.’

---Advertisement---

वर्ल्ड कप 2025 के बाद टीम में हो सकती है एंट्री

 हेड कोच मंडला माशिम्बयी ने संकेत दिए हैं विश्व कप के बाद उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. कोच ने कहा  ‘हम भविष्य में उसके साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं. हम उन्हें (ग्रुप में) लेकर आना चाहते थे और माहौल से रूबरू करवाना चाहते थे, ताकि वो समझ सकें कि क्या अपेक्षाएं हैं. उम्मीद है कि वो इसे जारी रख सकें और समझ सकें कि कैसे वो आगे बढ़ना चाहती हैं. फिर जब उन्हें सेलेक्ट किया जाएगा तो वो आकर अपना कमाल दिखा सकें.’

वेन निकर्क ने रिटायरमेंट से वापसी पर क्या कहा था?

अफ्रीकी महिला टीम की पूर्व कप्तान डेन वान निकर्क ने जब साल 2023 में अचानक रिटायरमेंट का ऐलान किया था तो उन्होंने कहा था कि मैं खिलाड़ियों के स्किल देख रही हूं, दो साल पहले की तुलना में अब बहुत बड़ा अंतर साफतौर पर देखने को मिलता है. इस समय मैं शायद बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह नहीं हूं. अब टीम के कोच मंडला माशिम्बयी का मानना है कि निकर्क ने लंबे समय तक खेला है और सफल रही हैं, उनके पास जो अनुभव है अगर वह हमारे पास नहीं होगा तो हमें उसकी कमी खलेगी जरूर.

कैसा रहा है नीकर्क का क्रिकेट करियर?

32 साल की ऑलराउंडर नीकर्क के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक एक टेस्ट खेला और 22 रन बनाए. 107 वनडे मैचों में 2175 रन किए, जिसमें 9 फिफ्टी और एक शतक शामिल रहा. वहीं टी20 के 86 मैचों में 1877 रन किए हैं, जिनमें 10 फिफ्टी शामिल हैं. इस स्टार ने सितंबर 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद वो टखने की चोट से जूझती रहीं और फइर 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकीं.ये वही साल था जब वो टीम की कप्तानी भी थीं, लेकिन 2023 में जब वो फिट हुईं तो  टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए फिटनेस के सख्त पैमानों पर खरी नहीं उतर सकीं थ, लिहाजा उन्हें चुना नहीं गया और इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. 

ये भी पढ़ें: DPL 2025 में धमाल मचा रहा सांसद पप्पू यादव का बेटा, 7 छक्के और 7 चौकों के साथ ठोक दिया तूफानी शतक

Dream 11 पर अब फ्री में बनाओ टीम और ऐसे बन जाओ करोड़पत्ति! यहां जानिए पूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.