Duleep Trophy: दानिश मालेवार ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज
Duleep Trophy: 21 साल के दानिश मालेवार ने दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ 203 रनों की कमाल की पारी खेली. इसी के साथ वह दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Duleep Trophy 2025, Danish Malewar: 28 अगस्त को दलीप ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हुआ और पहले दिन ही 21 साल के दानिश मालेवार ने अपनी बल्लेबाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सेंट्रल जोन के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर इतिहाच रच दिया है. दानिश ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ 203 रनों की कमाल की पारी खेली और रिटायर आउट हुए. इस शानदार पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
दानिश मालेवार ने रचा इतिहास
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज दानिश मालेवार का यह पहला दलीप ट्रॉफी सीजन है और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे दानिश ने नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ 222 गेंदों पर 203 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 36 चौके और एक छक्का लगाया. इसी के साथ वह दलीप ट्रॉफी में डबल सेंचुरी लगाने वाले विदर्भ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इतना ही नहीं, इस पारी के साथ दानिश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 16 पारियों में कर दिखाया है. इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 1000 पूरा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल, रूसी मोदी और अमोल मजूमदार के नाम है, जिन्होंने यह कमाल महज 13-13 पारियों में किया था.
REMEMBER THE NAME, 21-YEAR-OLD DANISH MALEWAR.
– Hundred in Ranji Trophy final ✅
– Double Hundred in Duleep Trophy ✅
He is making a big statement for India's batting future, a talent from Vidarbha. pic.twitter.com/mzE9H5TwND---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 29, 2025
कौन हैं दानिश मालेवार?
दानिश मालेवार का जन्म 8 अक्टूबर 2003 को नागपुर में हुआ था. वह विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. दानिश ने अक्टूबर 2024 में आध्र प्रदेश के खिलाफ विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले मैच की दूसरी पारी में 61 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ एक मैच में अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया था.
दानिश ने अपने पहले रणजी ट्रॉफी सीजन में खेले 9 मुकाबलों की 15 पारियों में 52.20 की औसत और 51.34 के स्ट्राइक रेरट से कुल 783 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने 95 चौके और 6 छक्के भी जड़े. हालांकि, उन्होंने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
The 21-year-old Danish Malewar is here to stay. He has carried his magnificent form into the Duleep Trophy for Central Zone after a phenomenal Ranji Trophy season with Vidharbha.#DanishMalewar #DuleepTrophy #CricTracker pic.twitter.com/OipylX3kWy
— CricTracker (@Cricketracker) August 29, 2025