---Advertisement---

 
क्रिकेट

21 साल के दानिश मालेवार का रणजी ट्रॉफी में बड़ा करिश्मा, फाइनल में शतक ठोककर मचाई तबाही

Danish Malewar: विदर्भ के दानिश मालेवार ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन का मुजायरा पेश किया।

Danish Malewar: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 2 फरवरी से विदर्भ बनाम केरल के बीच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही विदर्भ की ओर से दानिश मालेवार ने शतकीय पारी खेली। उनके शतक से विदर्भ पहले ही दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 21 साल के युवा खिलाड़ी दानिश मालेवार ने कमाल कर दिया। उनका शतक अब चर्चा का विषय बन चुका है।

दानिश मालेवार की शानदार पारी

विदर्भ को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज पार्थ रेखाडे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके अलावा ध्रुव शौरी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर 16 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दानिश मालेवार और करुण नायर ने साथ मिलकर खेल को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने खबर लिखे जाने तक 151 रनों की साझेदारी कर ली है।

---Advertisement---

दानिश मालेवार ने 185 गेंदों में 108 रन बना लिए हैं, जिसमें अभी तक उन्होंने 12 चौके के अलावा 2 छक्के जड़े हैं। उनके अलावा करुण नायर भी सूझबूझ भरी पारी खेल कर अपना अर्धशतक पूरा करने से केवल 1 रन दूर हैं। उन्होंने 124 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बना लिए हैं।

---Advertisement---

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

फाइनल से पहले दानिश मालेवार ने अपने 8 फर्स्ट क्लास मैच में 42.84 की औसत के साथ 557 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक निकले थे। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने इस साल ही विदर्भ की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना पहला रणजी शतक लगाया था। बात अगर उनके हालिया प्रदर्शन की करें तो उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 75 और सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की पारी खेली थी। अपने हालिया प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि वह बड़े मंच पर रन बनाने के लिए तैयार हैं।

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.