न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा ‘जख्म’, ICC वनडे रैंकिंग में पछाड़ बना नंबर 1
Latest ICC Rankings: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने उनको पीछे छोड़ते हुए आईसीसी रैंकिंग में नंबर का स्थान हासिल कर लिया है. इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में लगातार न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
Latest ICC Rankings: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया था. अब आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में वो नंबर 1 नहीं रहे हैं. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल उनको पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसी के साथ रोहित शर्मा अब वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
मिचेल ने लगाई 2 पायदान की छलांग
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेले एक मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और लगातार 2 मैचों में अर्धशतक जड़ा था. ताजा आईसीसी रैंकिंग में उनकी 782 रेटिंग है और वो नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
मिचेल के वनडे प्रदर्शन को देखें तो बीते कुछ समय में कीवी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. उन्होंने खेले 56 वनडे मैचों की 51 पारियों में 2338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.13 का रहा है और वो 7 शतक के साथ-साथ 1 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल है. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं तो वहीं शुभमन गिल चौथे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ है जिसमें ये सभी खिलाड़ी एक बार फिर से दम दिखाते हुए नजर आएंगे.