---Advertisement---

क्रिकेट

भारत में ‘अनहोनी’ का शिकार हुए डेविड वॉर्नर, गुस्से में आपबीती बयां कर निकाली भड़ास..

बदकिस्मती से इस बार वॉर्नर का भारत आना उतना खुशगवार नहीं रहा है. दरअसल वॉर्नर को एयर इंडिया के साथ एक फ्लाइट को लेकर अपने खराब अनुभव से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसे वॉर्नर ने अपनी नाराज़गी भरे शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.

David Warner
David Warner

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके डेविड वॉर्नर के चाहने वाले भारत में कम नहीं हैं. यही वजह भी रही कि वॉर्नर की भारत में मौजूद लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी ब्रेक मिलने में बिल्कुल वक्त नहीं लगा. डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में वॉर्नर का एक कैमियो रोल है. भारतीय सरज़मीं पर अलग-अलग फॉर्मेट की क्रिकेट में अनगिनत अहम पारियां खेल चुके वॉर्नर को यूं भी भारतीय संस्कृति काफी पसंद है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को भारतीय त्योहारों की बधाई देनी हो, या बॉलीवुड के गानों पर एक्टिंग रील बनाकर अपलोड करना हो वॉर्नर का ये अंदाज़ किसी से छिपा नहीं है. 

डेविड वॉर्नर को आया गुस्सा 

लेकिन बदकिस्मती से इस बार वॉर्नर का भारत आना उतना खुशगवार नहीं रहा है. दरअसल वॉर्नर को एयर इंडिया के साथ एक फ्लाइट को लेकर अपने खराब अनुभव से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसे वॉर्नर ने अपनी नाराज़गी भरे शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया है. आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर को शनिवार को नई दिल्ली में एयर इंडिया की फ्लाइट में बेवजह घंटों तक अन्य यात्रियों के साथ बिठाकर इंतज़ार करना पड़ा. मज़ेदार बात ये है कि इस इंतज़ार की वजह कोई तकनीकी समस्या नहीं थी. बल्कि ये देरी इस वजह से हुई कि जिस फ्लाइट से वॉर्नर को सफर करना था उस फ्लाइट के पायलट ही प्लेन में मौजूद नहीं थे. वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘@एयरइंडिया हम एक बिना पायलट के प्लेन में चढ़ गए हैं और घंटों से प्लेन में ही इंतजार कर रहे हैं. आप यात्रियों को प्लेन में चढ़ने देंगे जब आपको पता है कि उड़ान के लिए आपके पास कोई पायलट नहीं है?’ 

---Advertisement---

एयर इंडिया ने दिया वॉर्नर को दिया जवाब 

वॉर्नर की नाराज़गी पर बाद में एयर इंडिया की तरफ से भी जवाबी प्रतिक्रिया आई. एयर इंडिया ने वॉर्नर के पोस्ट पर लिखे अपने जवाब में कहा कि, ‘@प्रिय श्री वार्नर, आज बेंगलुरु में चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण सभी एयरलाइनों में विचलन और देरी हुई. आपकी उड़ान संचालित करने वाले चालक दल को एक पहले के असाइनमेंट में रोका गया था जो इन व्यवधानों से प्रभावित था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई. हम आपकी धैर्य की सराहना करते हैं और आपके साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद देते हैं.’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025, CSK vs MI: इस दिग्गज का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब रवींद्र जडेजा, बस चाहिए हैं 8 विकेट

डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. पिछले सीज़न तक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे वॉर्नर इस साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन-10 के ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था. बात करें डेविड वॉर्नर के फिल्मी पर्दे के डेब्यू की तो उनकी तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ आगामी 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, ये फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025, DC vs LSG Dream Team: चौथे मैच की बेस्ट ड्रीम टीम, जानें किसे बनाएं कप्तान-उपकप्तान?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts