11 चौके और 9 छक्के… 39 की उम्र में David Warner ने ठोका हाहाकारी शतक, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
David Warner Century: 39 साल के डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 130 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
David Warner Century, BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार, 3 जनवरी को बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के 21वें मुकाबले में आतिशी पारी खेली. सिडनी थंडर के कप्तान वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में नाबाद 130 रनों की शानदार पारी खेली और खूब चौके-छक्के लगाए. उन्होंने बीबीएल में 14 साल बाद अपना दूसरा शतक जड़ा और टी20 क्रिकेट में पूरे 6 साल बाद शतक लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
डेविड वॉर्नर ने ठोका धमाकेदार शतक
39 साल के डेविड वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शतक लगाकर पुराने दिनों की याद दिला दी. इस मैच में सिडनी थंडर के लिए ओपनिंग करते हुए वॉर्नर ने सिर्फ 65 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 130 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के जड़े. इस शतक के साथ ही वॉर्नर टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 9वां शतक लगाया है. अब उनके, विराट कोहली और राइली रूसो तीनों के नाम टी20 में 9-9 शतक दर्ज हैं. टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 शतक ठोके हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज (पारी)
- 22 – क्रिस गेल (455)
- 11 – बाबर आजम (322)
- 9 – रिले रोसौव (375)
- 9 – विराट कोहली (397)
- 9 – डेविड वार्नर (428)
वॉर्नर के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 429 मैच खेले हैं और करीब 36 की औसत से 13,769 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन है.
वॉर्नर की टीम को मिली हार
हालांकि, डेविड वॉर्नर की इस शतकीय पारी के बाद भी सिडनी थंडर को इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम ने वॉर्नर की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में उतरी होबार्ट की टीम ने17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. होबार्ट की ओर से ओपनर टिम वार्ड ने 90 रन और मिचेल ओवन ने 45 रनों की पारी खेली.