विराट कोहली को पीछे छोड़ एलीट लिस्ट में डेविड वॉर्नर की एंट्री, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक एलीट लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है. साथ ही ये कारनामा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन फ्रेंचाइजी टी 20 लीग में अभी भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल वो इंग्लैंड में द हंड्रेड में खेल रहे हैं और बल्ले से शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. लंदन स्पिरिट की तरफ से खेलते हुए उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. साथ ही ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में.
The one Manchester Originals needed 💪
Josh Tongue dismisses David Warner 👀#TheHundred pic.twitter.com/YGPzualzG3---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 11, 2025
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर अब विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं. ताबड़तोड़ बल्लेबाजों वाली इस एलीट लिस्ट में अब वो 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टी20 क्रिकेट में अब वॉर्नर के नाम 419 मैचों में 13,545 रन हो गए हैं तो वहीं विराट कोहली के 13,543 रन हैं. इसी के साथ वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं. विराट को आने वाले समय में कोई टी20 क्रिकेट नहीं खेलना है और वो अगले साल आईपीएल में ही खेलने उतरेंगे.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है. उनके नाम 14,556 रन दर्ज हैं. इसके बाद इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, किरोन पोलार्ड और पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम है. गेल के अलावा इनमें से कोई भी खिलाड़ी 14 हजार के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. यहां देखें लिस्ट
- क्रिस गेल – 14,562 रन
- कायरन पोलार्ड – 13,854 रन
- एलेक्स हेल्स – 13,814 रन
- शोएब मलिक – 13,571 रन
- डेविड वॉर्नर – 13,545 रन
- विराट कोहली – 13,543 रन