दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की शानदार पारियों की बदौलत, आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से अपने घर पर मिली हार का बदला दे लिया. 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में 3 विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवाने के बाद आरसीबी की हार तय दिख रही थी. लेकिन इसके बाद विराट और क्रुणाल ने मोर्चा संभालते हुए हारी हुई
बाज़ी को जीत में बदल दिया.
जीत की खुशी में भी विराट ‘शर्मिंदा’
एक खिलाड़ी के तौर पर विराट ने बेहतरीन अर्द्धशतक बनाया और तो और टीम को जीत भी दिलाई. लेकिन बद्किस्मती से विराट की ये खुशी उनके नाम एक शर्मिंदगी भरा रिकॉर्ड भी ले आई है. दरअसल विराट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा क्रिकेटर्स के रनआउट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
में 31 रनआउट के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले विराट और सुरेश रैना दोनों के नाम 30-30 रनआउट में शामिल होने का शर्मिंदगी भरा रिकॉर्ड था.
𝐁𝐮𝐥𝐥𝐬𝐞𝐲𝐞 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
Karun Nair with a superb direct-hit ☝️#RCB lose their skipper in the chase!
Updates ▶ https://t.co/9M3N5Ws7Hm#TATAIPL | #DCvRCB | @DelhiCapitals | @karun126 pic.twitter.com/al5wBbHAhe
पाटीदार के रनआउट में मौजूद विराट
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में विराट और रजत पाटीदार के बीच क्रीज़ पर गलतफहमी दिखी. जिसके बाद पाटीदार को करुण नायर ने एक बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो से रनआउट कर दिया. इससे पहले दिल्ली के ही खिलाफ पिछले मैच में भी विराट और फिल सॉल्ट के बीच गलतफहमी हुई थी. जिसके बाद सॉल्ट रनआउट हो
गए थे.
ये भी पढ़ें: ‘जब दूसरे छोर पर विराट’, क्रुणाल पांड्या ने विराट को दिया दमदार पारी का क्रेडिट, बताई ये वजह
लिस्ट में विराट से पहले 3 दिग्गज
वैसे आईपीएल मुकाबलों में साथी क्रिकेटर्स के साथ रनआउट के दौरान गलतफहमियां पैदा करने के मामले में विराट चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में तीसरी पोज़ीशन पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं जो 36 मौकों पर रनआउट्स की गलतफहमी में साथी रहे हैं. वहीं लिस्ट में 37 रनआउट्स के साथ रोहित शर्मा दूसरे, जबकि 43 रनआउट्स की गलतफहमी
के साथ दिनेश कार्तिक पहली पोज़ीशन पर हैं. दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट की जीत के बाद अब आरसीबी का अगला मैच सीएसके के खिलाफ 3 मई को बैंगलुरू में होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने किसके पैर छुए? वीडियो हो गया वायरल