IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जहां सुपर ओवर को रोमांच भी देखने को मिला. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 40 ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहा और दोनों टीमों ने 188-188 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा और आखिर में दिल्ली ने राजस्थान को हरा दिया. इस जीत के सबसे बड़े हीरो मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने पहले मैच का आखिरी ओवर डाला और फिर सुपर ओवर में भी कमाल कर दिया.
स्टार्क ने दोनों मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी ने ही मैच पलट दिया. राजस्थान को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन स्टार्क ने उन्हें बांधकर रख दिया. फिर सुपर ओवर में भी स्टार्क ही उतरे और राजस्थान सिर्फ 11 रन ही बना पाई. खास बात यह रही कि उन्होंने कुल 12 गेंदों में 11 यॉर्कर फेंकी और राजस्थान के बल्लेबाज बस देखते रह गए. आखिरी ओवर का पूरा रोमांच जानने के लिए वीडियो देखें.
9️⃣ runs to defend in 6️⃣ deliveries ‼
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
And this is what Mitchell Starc produced to take #DC to a super over 🫡
On a scale of 1-10, rate his class act ✍
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIQ7PT#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/ZwlCnBxzbp
ये भी पढ़ें- T20 WC में जीत के बाद भी क्यों खुश नहीं BCCI! अचानक क्यों बदली गई कोच गंभीर की टीम?