दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार का सामना कर चुकी हैं और अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या गेंदबाजों को मिलेगा साथ या फिर बल्ले से होगी रनों की बरसात? आइये डालते हैं एक नजर पिच रिपोर्ट पर.
हाई-स्कोरिंग थ्रिलर की उम्मीद
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यह पिच आमतौर पर सपाट होती है, जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना रहती है. पिछले मुकाबले में भी यहां रनों की बारिश देखने को मिली थी, जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 398 रन बने थे. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जबकि दिल्ली 193 रन बनाकर 12 रन से हार गई थी.
आज का मुकाबला पिच नंबर 5 पर खेला जाएगा. इस पिच पर साइड बाउंड्री लगभग बराबर हैं और स्टेडियम की तेज आउटफील्ड चौके-छक्कों को आसान बनाती है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मुकाबले का रोमांच देखने को मिल सकता है.
ओस बनेगी अहम फैक्टर, टॉस होगा निर्णायक
दिल्ली में इस सीजन के पहले मैच में भारी ओस देखी गई थी, जिसने गेंदबाजों के लिए दूसरी पारी में गेंद को ग्रिप करना मुश्किल कर दिया था. इस वजह से टॉस का रोल बेहद अहम होगा. टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी चुन सकती है ताकि ओस का फायदा उठाकर लक्ष्य का पीछा आसानी से किया जा सके. हालांकि, पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
गेंदबाजों के लिए होगी चुनौती
पिच भले ही बल्लेबाजों के लिए मुफीद हो, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग या उछाल मिल सकती है. स्पिनरों के लिए यहां ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं है, लेकिन सटीक लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी कर वे रन गति पर अंकुश लगा सकते हैं. कुल मिलाकर गेंदबाजों को रणनीति के साथ मेहनत करनी होगी.
एक बार फिर 200+ स्कोर की संभावना
दिल्ली की पिच एक बार फिर रनों का मेला लगाने को तैयार है. दोनों टीमों में पावर हिटर्स की मौजूदगी इस मुकाबले को रन फेस्ट बना सकती है. टॉस, ओस और शुरुआती ओवरों का बेहतर इस्तेमाल करने वाली टीम मुकाबले में बढ़त बना सकती है. फैंस के लिए आज का दिन मनोरंजन से भरपूर होने वाला है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की एक गलती पड़ी भारी! KKR के हाथ से फिसली जीती हुई बाजी