IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में बिती रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में RR ने भी 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच ड्रा कर दिया.
इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जहां दिल्ली ने 2 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
शुभम दुबे ने सुपर ओवर में रचा इतिहास
दिल्ली बनाम राजस्थान मैच में जब 40 ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहा, तो रिजल्ट के लिए सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में RR ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए. चौथी और पांचवीं गेंद पर रियान पराग और यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए, इस कारण एक गेंद बाकी रहते ही पारी खत्म हो गई. जवाब में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर आसानी से दिल्ली को जीत दिला दी.
वहीं, इस सुपर ओवर में RR ने महेश थीक्षाना की जगह शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा, क्योंकि रॉयल्स ने नियमित खेल के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया था. दुबे को रन चेज के दौरान बैटिंग का मौका ही नहीं मिला था. नियमों के हिसाब से, जो प्लेयर रन चेज में नहीं खेला, वो सुपर ओवर में भी बैटिंग नहीं कर सकता. यानी दुबे ने पूरा मैच इम्पैक्ट सब के तौर पर बेंच पर बैठकर देखा और फिर सुपर ओवर में उतरने वाले पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला.
📁 TATA IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
↳ 📂 Super Over
Another day, another #TATAIPL thriller! 🤩
Tristan Stubbs wins the Super Over for #DC in style! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#DCvRR pic.twitter.com/AXT61QLtyg
मैच का पूरा हाल
इस मुकाबले की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए अभिषेत पोरेल ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, केएल राहुल ने 38 रन और अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की और 8 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना डाले. यशस्वी जायसवाल (51) और नीतिश राणा (51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन के कारण यह मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जहां RR से मिले 12 रन के टारगेट को DC ने आसानी से हासिल कर लिया और इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की.
Fiery with the ball 🔥 Ice cool in his mind 🧊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
For his clutch bowling performance under pressure, Mitchell Starc wins the Player of the Match award 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIQ7PT#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals pic.twitter.com/cy9TqpbZjE
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: दिल्ली को सुपर ओवर में मिली जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें सभी टीमों की स्थिति