IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही. ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाने वाली हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 34 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और DC गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही थी.
लेकिन तभी अनकैप्ड प्लेयर अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाला और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हैदराबाद टीम की वापसी कराई. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया और SRH को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब फैंस SRH के इस संकटमोचक खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं. तो आइए हम आपको अनिकेत वर्मा के करियर और उनके आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
SRH के संकटमोचक बने अनिकेत वर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. SRH ने सिर्फ 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अनिकेत ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले गए. अनिकेत की तूफानी पारी के बदौलत हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 163 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा पाई.
ANIKET VERMA – A SRH SCOUTING VICTORY 🧡 pic.twitter.com/STMMB3F8Az
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
LSG के खिलाफ भी किया था कमाल
ये पहली बार नहीं है जब अनिकेत ने तूफानी बल्लेबाजी की हो. 23 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में भी उन्होंने धमाकेदार पारी खेली थी. इस मैच में अनिकेत छठे नंबर पर उतरकर सिर्फ 13 गेंदों में 36 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 276.92 का रहा. अब तक खेले गए 3 IPL मैचों में अनिकेत के 21.5 की औसत और 205.26 के स्ट्राइक रेट से कुल 117 रन बना चुके हैं.
कौन हैं अनिकेत वर्मा?
23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन MP प्रीमियर लीग में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी. जहां उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 6 मैचों में 195 के स्ट्राइक रेट और 54.6 की औसत से 273 रन बनाए, जिसमें 25 छक्के शामिल थे.
SRH ने 30 लाख में खरीदा
MP प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद कई फ्रेंचाइजियों ने अनिकेत को ट्रायल के लिए बुलाया, लेकिन SRH की नजर उन पर पहले से थी. ट्रायल के दौरान इंट्रा-स्क्वाड मैच में अनिकेत ने सिर्फ 16 गेंदों में 46 रन ठोक दिए. इसके बाद SRH ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से तबाह हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, हेड-किशन की बत्ती गुल