DDCA ने कर दिया कंफर्म, विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है. 10 दिसंबर को हुई मीटिंग के बाद बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. दिल्ली क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. फिलहाल, भारत में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेली जा रही है. इसके बाद 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत होगी. 10 दिसंबर को दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई है, जिसके बाद विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों का नाम सामने आ गए हैं.
🚨 DDCA CONFIRMS THAT VIRAT KOHLI & RISHABH PANT WILL JOIN DELHI SQUAD FOR VIJAY HAZARE TROPHY 🚨 pic.twitter.com/zZqhrmigMz
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 11, 2025
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
विराट कोहली आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 302 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. सीरीज में उन्होंने 2 शानदार शतक और अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने अपना दमदार खेल से आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है.
बीसीसीआई ने किया घरेलू क्रिकेट जरूरी
बीसीसीआई की तरफ से इस साल की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी बताया था. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. अब विराट केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं ऐसे में ज्यादा समय वो मैदान से दूर ही बिताते हैं. विजय हजारे में उनके खेलने की खबर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है. फैंस उनको खेलते हुए देख पाएंगे. इस टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी.