IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में धूम मचा रहा Delhi Capitals का ये खिलाड़ी, शतक जड़ लूटी महफिल
IPL 2025: Delhi Capitals के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शतक जड़ा. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में
                                आईपीएल 2025 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. इस सीजन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन अंतिम मैचों में लड़खड़ा गई. टीम का एक खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब इंग्लैंड में धूम मचा रहा है. इस खिलाड़ी ने दिल्ली को एक मैच में अकेले दम पर ही जीत दिला दी थी और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इंग्लैंड में खेली जा रही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कॉम्पटीशन में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और केविन पीटरसन भी तारीफ करने पर मजबूर हो गए. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.
आशुतोष शर्मा ने जड़ा 70 गेंदों में शतक
आशुतोष शर्मा को विगन क्रिकेट क्लब की तरफ से इंग्लैंड में लिवरपूल एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कॉम्पटीशन में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 70 गेंदों में शतक लगाया. जब वो बल्लेबाजी करने उतरे थे उस समय टीम का स्कोर 17 रन पर 3 विकेट था. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की.
Ashutosh arrives in UK today and guess what…? He scores a hundred same day!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 31, 2025
Some guy! 🩵
आईपीएल में किया था कमाल का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. 9 पारियों में उन्होंने 204 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से भी ज्यादा का रहा था. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी और टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई थी.
ASHUTOSH SHARMA IN THE LAST 7 BALLS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
– 6,4,6,2,6,4,6 🦁 pic.twitter.com/VrcWVn8LtH
पिछले साल वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी. पिछले सीजन भी उनका बल्ला जमकर गरजा था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: PBKS को टूर्नामेंट से कर सकते हैं बाहर MI के ये 3 ‘सूरमा’, जमकर गरजता है बल्ला