---Advertisement---

क्रिकेट

DCW vs GGTW: जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली कैपिटल्स, एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 6 विकेट से रौंदा

महिला प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। जेस जोनासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली।

Jess Jonassen

DCW vs GGTW: महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौट चुकी है। एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से धूल चटाई। गुजरात से मिले 128 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, जेस जोनासेन ने सिर्फ 32 गेंदों पर विस्फोटक बैटिंग करते हुए 61 रन जड़े। गेंदबाजी में शिखा पांडे और मारिजाने कैप ने कहर बरपाते हुए दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

शेफाली-जोनासेन ने मचाया धमाल

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लेनिंग 13 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

---Advertisement---

शेफाली ने 27 गेंदों पर 44 रन ठोके अपनी इस इनिंग में शेफाली ने 5 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, जोनासेन 61 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। जोनासेन ने गुजरात के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और 9 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, जोनासेन के बल्ले से 2 सिक्स भी निकले।

कैप-शिखा ने बरपाया कहर

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हरलीन देओल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं। बेथ मूनी भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और महज 10 रन बनाकर चलती बनीं। लिचफील्ड को मारिजाने कैप ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया।

---Advertisement---

कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और वह मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। तनुजा कंवर 16 रन बनाने के बाद रनआउट हुईं। हालांकि, अंतिम ओवरों में भारती फुलमाली ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 40 रन जड़े, जिसके बूते टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts