---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: लेनिंग ने मचाया कोहराम, सदरलैंड ने लूटी धांसू प्रदर्शन से महफिल, दिल्ली ने यूपी को 7 विकेट से रौंदा

DCW vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपनी दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से मैदान मारा। यूपी से मिले 167 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से […]

DCW vs UPW

DCW vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपनी दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से मैदान मारा। यूपी से मिले 167 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, गेंद से दो विकेट चटकाने के बाद सरदलैंड ने बल्ले से भी धमाल मचाते हुए 41 रन की नाबाद पारी खेली।

लेनिंग ने खेली धांसू पारी

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत दमदार रही। शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने पहले विकेट के लिए महज 6.5 ओवर में 65 रन जोड़े। शेफाली 16 गेंदों में 26 रन बनाने के बाद दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स बल्ले से फ्लॉप रहीं और बिना खाता खोले आउट हुईं। इसके बाद लेनिंग को एनाबेल सरदलैंड के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी जमाई। लेनिंग ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन की धांसू पारी खेली।

---Advertisement---

लेनिंग ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके जमाए। सरदरलैंड 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटीं। उन्होने अपनी इनिंग में 4 चौके जमाए। मारिजाने कैप ने अंतिम ओवरों में 17 गेंदों पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए दिल्ली को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

---Advertisement---

किरण नवगिरे ने खेली अहम पारी

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी रही और किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने 65 रन की साझेदारी जमाई। वृंदा 16 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान दीप्ति शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 7 रन बनाकर आउट हुईं। ताहिला मैक्ग्रा भी एक रन बनाकर चलती बनीं।

किरण ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 51 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान किरण ने 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, श्वेता सेहरावत ने 33 गेंदों पर 37 रन बनाए। अंतिम ओवरों में चिनेल हेनरी ने 220 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर 33 रन जड़े, जिसके दम पर यूपी 166 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gautam Gambhir
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर नई तैयारियों में जुटने जा रहे हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर एक खास प्लान बना रहे हैं. क्या है उनका प्लान और क्या होगी इस दौरे के लिए उनकी तैयारी आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts