IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स कैंप में पहुंचे नए कप्तान अक्षर पटेल, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें वीडियो
IPL 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया और फिर उन्हें टीम की कमान सौंप दी. फैंस और टीम उन्हें "बापू" के नाम से जानते हैं और जब वह कैंप पहुंचे तो टीम ने उनका भव्य स्वागत किया.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जहां एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखरेते हुए नजर आएंगे. नए सीजन के लिए सभी 10 टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और फिर उन्हें टीम की कमान सौंप दी. फैंस और टीम उन्हें “बापू” के नाम से जानते हैं और जब वह कैंप पहुंचे तो टीम ने उनका भव्य स्वागत किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
DC कैंप में हुआ जोरदार स्वागत
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षर पटेल के वेलकम का वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने कूल अंदाज में एंट्री ली और जब वह शानदार अंदाज में कार से उतरे, तो टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया. अक्षर इस वीडियो में बतौर कप्तान अपने आगामी सीजन के टारगेट्स भी बताए हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
अक्षर हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जहां उन्होंने 5 विकेट लिए. इस जबरदस्त फॉर्म के साथ वह अब दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.
IPL में अक्षर पटेल की कप्तानी का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने आईपीएल में अब तक सिर्फ एक मैच में कप्तानी की है. पिछले सीजन में वह दिल्ली के उप-कप्तान थे, लेकिन ऋषभ पंत के निलंबन के कारण उन्हें RCB के खिलाफ टीम की कमान संभालनी पड़ी. हालांकि, उस मैच में दिल्ली को 47 रन से हार झेलनी पड़ी थी. अक्षर ने 0-24 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए और 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली.
अक्षर पटेल का IPL करियर
अक्षर पटेल ने 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था. 30 साल के इस ऑलराउंडर ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1653 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, आईपीएल में उनके नाम 123 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: हार से पीछा छुड़ा नहीं पा रहा पाकिस्तान, पिछले 16 मैचों में शर्मनाक रिकॉर्ड