IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इस सीजन दिल्ली की टीम बेहद संतुलति दिखाई दे रही है और टीम के लगातार शानादर प्रदर्शन को देखते हुए उसे ट्रॉफी का दावेदार भी माना जा रहा है.
हालांकि, दिल्ली की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिस पर फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन अभी तक मैदान पर उतारा नहीं है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
DC का 10.75 करोड़ी खिलाड़ी मैदान से बाहर
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. 33 साल के लेफ्ट आर्म पेसर नटराजन ने साल 2020 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्हें डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता है. जसप्रीत बुमराह की तरह नटराजन यॉर्कर के महारथी हैं. इसके बावजूद दिल्ली की टीम उन्हें मैदान पर उतारने से झिझक रही है.
T Natrajan! pic.twitter.com/bhAGvwuYIm
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 16, 2025
क्यों नहीं मिल रहा मौका?
टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने की वजह टीम में पहले से शामिल 2 बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. दिल्ली की टीम में मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा जैसे तेज गेंदबाज हैं. DC अपने प्लेइंग इलेवन में मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव को तरजीह दे रही है.
ऐसे में अगर नटराजन को भी शामिल किया गया तो प्लेइंग XI में 4 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हो जाएंगे. इसी वजह से अब तक नटराजन को मौका नहीं मिला है. बता दें कि, नटराजन ने अपने आईपीएल करियर में 61 मैच खेल चुके हैं और 67 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना