DPL 2025: कितनी है सहवाग के बेटे आर्यवीर की सैलरी? इस खिलाड़ी की वजह से मिला डेब्यू का मौका, बैटिंग से उड़ा दिया गर्दा
Virender Sehwag son Aaryavir Sehwag: आर्यवीर सहवाग ने अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में उन्होंने डेब्यू किया और पहले ही मैच में 16 बॉल पर 22 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे.

Virender Sehwag son Aaryavir Sehwag: भारत के दिग्गज क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग इस बार अपने बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग की वजह से सुर्खियों में हैं. आर्यवीर ने 27 अगस्त 2025 को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में डेब्यू किया और अपने पहले ही मुकाबले में सबका दिल जीत लिया. आर्यवीर भले ही पड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन उन्होंने जिस तरह से शॉट खेले वो काबिले तारीफ थे. 22 रनों की बढ़िया पारी के दम पर उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि वो पिता के नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच था. आर्यवीर ने सेंट्रल दिल्ली के लिए डेब्यू किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आर्यवीर ने 16 बॉल पर 22 रन बनाए, जिसमें 4 चौके थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को निशाने पर लिया और उनके तीसरे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर सभी को चौंका दिया.
A brilliant debut by Aaryavir Sehwag in the Delhi Premier League! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025
Aaryavir Sehwag | East Delhi Riders | Central Delhi Kings | Anuj Rawat | Jonty Sidhu | #DPL2025 #DPP #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/Dxs5E2uFqu
नवदीप सैनी के खिलाफ कूटे रन
ये वही नवदीप सैनी हैं, जो अपनी तेजी के लिए मशहूर हैं. भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन जब 17 साल के आर्यवीर उनके सामने तो उन्होंने बिना कोई दवाब के शानदार शॉट लगाए. आर्यवीर में पिता सहवाग की झलक दिखी, क्योंकि उन्होंने ऑफ साइड में गजब के चौके मारे, जैसा सहवाग मारते थे. आर्यवीर की बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
आर्यवीर सिंह को यश ढुल की जगह मौका मिला
आर्यवीर सिंह को डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल था, ऐसा इसलिए क्योंकि सेंट्रल दिल्ली के लिए कप्तान यश ढुल ओपन कर रहे थे, लेकिन वो 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन टीम का हिस्सा बने हैं. इसलिए वो 27 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग से हट गए हैं. उनके हटने के बाद आर्यवीर को ओपनिंग करने का मौका मिला है. यश ढुल इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर थे, उन्होंने 8 मैचों में 87 की औसत से 435 रन बनाए थे.
सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का DPL में डेब्यू, बनाये 22 रन
— News24 (@news24tvchannel) August 28, 2025
◆ डेब्यू मैच में 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रनों की पारी खेली
◆ दिल्ली किंग्स ने जीता मैच#DelhiPremierLeague | #DPL | Aryaveer Sehwag pic.twitter.com/Kr8lWynz1Y
कितनी है सहवाग के बेटे आर्यवीर सिंह की सैलरी?
ये पहला मौका है जब आर्यवीर सिंह दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हैं. उन्हें सीजन से पहले हुई नीलामी में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था. आर्यवीर दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं. खास बात ये है कि वो अपने पिता की तरह एक ओपनर हैं और तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में आर्यवीर क्या कुछ खास कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के प्रोमो पर जमकर कटा बवाल, वीरेंद्र सहवाग पर क्यों आग बबूला हुए फैंस?