W W W: पहले ओवर में लुटाए 25 रन, फिर दूसरे में ले ली हैट्रिक, DPL में छा गया ‘अनजान बॉलर’
DPL 2025, Arjun Rapria Take Hattrick: एक पल में विलेन से हीरो कैसे बनते हैं ये अर्जुन राप्रिया नाम के गेंदबाज ने साबित किया. दिल्ली प्रीमियर लीग के 24 वें मुकाबले में जब वो बॉलिंग करने आता तो पहले ओवर में 25 रन लुटा दिए. फिर दूसरे ओवर में कुछ कर दिया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.

DPL 2025, Arjun Rapria Take Hattrick: इस वक्त दिल्ली में क्रिकेट कीम धूम है. यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन चल रहा है. इस बार कई अनजान और युवा खिलाड़ियों ने सबका ध्यान खींचा है. अब इस लिस्ट में 25 साल के तेज गेंदबाज अर्जुन राप्रिया का नाम भी जुड़ गया है. अर्जुन ने शनिवार 16 अगस्त को खेले गए 24वें मुकाबले में शानदार हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरीं. ये हैट्रिक तब आई जब वो अपने स्पेल के पहले ओवर में भयंकर रन लुटा चुके थे, लेकिन दूसरे ओवर में आए और हैट्रिक लेकर बदला सा ले लिया.
दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला मैच नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया. बारिश की वजह से मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया था. सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 16 ओवर में 197 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के लिए कप्तान ओपनर यश धुल ने 51 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के कूटकर 105 रन बनाए. युगल सैनी ने 28 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के कूटकर 63 रन किए.
Arjun Rapria was named Player of the Match for his superb all-round display in the 19th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 12, 2025
Arjun Rapria | North Delhi Strikers | West Delhi Lions #AdaniDPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/F2ADItcmxh
इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर से खेल रहे अर्जुन को पहली बार गेंदबाजी करने का मौका 9वें ओवर में मिला था. लेकिन यह ओवर उनके लिए बुरा साबित हुआ. पहली ही गेंद पर यश ढुल ने छक्का जड़ा और फिर युगल सैनी ने लगातार चौके-छक्के बरसा दिए. इस ओवर में उन्होंने कुल 25 रन लुटाए. मतलब वो विलेन बन गए. फिर बारी आई उनके स्पेल के अगले ओवर की, जिसमें अर्जुन ने एक तरह से बदला लिया और 3 खिलाड़ियों को बैक टू बैक आउट कर दिया.
Arjun Rapria was named Player of the Match for his superb all-round display in the 19th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 12, 2025
Arjun Rapria | North Delhi Strikers | West Delhi Lions #AdaniDPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/F2ADItcmxh
ऐसे पूरी की हैट्रिक
पहले ओवर में 25 रन खर्च करने वाले अर्जुन ने हार नहीं मानी. उन्हें दोबारा गेंद मिली 15वें ओवर में और इस बार उन्होंने खेल का रुख बदल दिया. ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 5 रन दिए और आखिरी की तीन बॉल पर 3 विकेट. उन्होंने इस ओवर की चौथी बॉल पर आदित्य भंडारी को कैच आउट कराया. पांचवी बॉल पर प्रांशु विजयरन का विकेट गिरा और आखिरी गेंद पर सिमरजीत सिंह को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की.
Arjun Rapria takes a hat-trick against Central Delhi Kings in the 24th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🎯
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 16, 2025
Arjun Rapria | Central Delhi Kings | North Delhi Strikers | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket #T20 pic.twitter.com/SsZ3myGwgv
इस सीजन हैट्रिक लेने वाले दूसरे बॉलर बने
अर्जुन इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले 12 अगस्त को राहुल चौधरी ने यह कारनामा किया था.
हैट्रिक के बाद भी मैच नहीं जीत पाई अर्जुन की टीम
मुकाबले में अर्जुन ने अपने 2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद भी उनकी टीम को हार मिली, क्योंकि सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. ये बड़ा टोटल था, जिसका पीछा करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 82 रनों तक पहुंच सकी और 15 रनों से मैच हार गई. भले ही अर्जुन की टीम मुकाबला नहीं जीत पाई, लेकिन उनकी हैट्रिक ने फैंस को खुश कर दिया और अपने लिए यह यादगार मैच बना लिया.
ये भी पढ़ें: 17 छक्के और 18 चौके, महारिकॉर्ड तोड़ इस टीम ने किया करिश्मा, 29 बॉल पर 86 रन ठोक हीरो बनाया ये खिलाड़ी
Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? दिग्गज ने BCCI को बता दी दिल की बात