Rishabh Pant: फिर लगने वाली है ऋषभ पंत पर बोली, नीलामी में 8 टीमें बरसाएंगी पैसा, कब होगा ऑक्शन?
Delhi Premier League 2025 Auction Date: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ऋषभ पंत समेत आईपीएल के 10 स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों इंग्लैंड टूर पर हैं. टीम इंडिया पहला टेस्ट हार चुकी है, अब उसे दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेलना है, जिसमें पंत पर सबकी नजर होगी. पंत बढ़िया फॉर्म में हैं और पहले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जमाकर दुनिया को चौंका दिया था. दूसरे टेस्ट से ठीक 1 दिन पहले पंत को लेकर बड़ी खबर आई है. ये खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में आ रहा है. पंत को खरीदने के लिए 8 टीमों के बीच होड़ दिखेगी. ये नीलामी इसी महीने की 6 तारीख को होना है.
आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहने वाले पंत इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में हैं. उनके अलावा आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा करीब एक दर्जन खिलाड़ी भी नीलामी में रहेंगे. पंत को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है ये देखने वाली बात होगी. पंत को बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है. वो दूसरे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
Big names listed for Delhi Premier League auction season-2:
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) July 1, 2025
Rishabh Pant, Ishant Sharma, Priyansh Arya, Ayush Badoni, Harshit Rana, Digvesh Rathi, Suyash Sharma, Mayank Yadav, and Anuj Rawat. pic.twitter.com/FOmkcIv7Gn
ये वही ऋषभ पंत हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ दिए थे. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में भी एंट्री नहीं कर सकी थी. वहीं पंत ने 13 मैचों में 13.73 की औसत और 107.9 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 151 रन ही बना थे. वह फॉर्म पाने के लिए पूरे सीजन संघर्ष करते रहे थे. आखिरी मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था, इसके बाद भी टीम को हार मिली थी.
इन स्टार्स पर भी बोली लगेगी
दिग्वेश राठी, इशांत शर्मा, प्रियांश आर्या, आयुष बदोनी, हर्षित राणा, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, अनुज रावत, मयंक यादव
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में 2 नई टीमों की एंट्री
पहले सीजन की सफलता के बाद इस सीजन सबसे बड़ा बदलाव बदलाव ये किया गया है कि अब 2 नई टीमों की एंट्री हुई है. जानकारी के अनुसार, नई टीम ‘आउटर दिल्ली’ को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 10.6 करोड़ रुपये, जबकि दूसरी नई टीम ‘नई दिल्ली’ को भीमा टॉलिंग एंड ट्रैफिक सोल्यूशंस ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
New year. New squads. Same Dilli madness. 🏏 DPL season 2 is loading…
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) June 29, 2025
.
.
.
.
.#DPL #delhiblogger #Cricket #t20cricket #season2 #DPL2025 #DelhiPremierLeague pic.twitter.com/gNcwOUCnuY
सभी 8 टीमों के नाम क्या-क्या हैं?
आउटर दिल्ली, न्यू दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, वेस्ट दिल्ली लॉयंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स