Delhi Premier League 2025: दूसरे सीजन के 3 शतकवीर, लिस्ट में IPL 2025 का हीरो भी शामिल
Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का रोमांच चरम पर है. 37 मैचों का खेल हो चुका है. अब तक तीन खिलाड़ी शतक ठोक चुके हैं.

Delhi Premier League 2025: इन दिनों में दिल्ली में दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की धूम है. हर दिन मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश हो रही है. इस सीजन में अब तक 37 मैच हो चुके हैं. इस दौरान खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं. हालांकि तीन ऐसे ही बैटर हुए हैं, जो शतक लगाने में सफल हो सके. इनमें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का युवा स्टार भी शामिल है.
शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के कप्तान यश ढुल, आउटर दिल्ली के धाकड़ ओपनर प्रियांश आर्या और वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज आयुष दोसेजा का नाम है. इन तीनों में से ही यश लगातार अच्छा कर रहे हैं, जबकि प्रियांश के बल्ले से शतक को छोड़ दें तो कोई खास पारी नहीं आई है. यही हाल आयुष का भी है.
Match 37 between West Delhi Lions and Outer Delhi Warriors has been abandoned due to a wet outfield.
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2025
Both teams will share 1 point each on the points table.
The West Delhi Lions have qualified for the playoffs.
West Delhi Lions | Outer Delhi Warriors | Nitish Rana | Siddhant… pic.twitter.com/6vxJj9ErFP
DPL 2025 के तीन शतकवीरों से मिलिए
1. यश ढुल– ये खिलाड़ी इस सीजन गजब के फॉर्म है. सेंट्रल दिल्ली किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने बल्ले से तबाही मचा रखी है. हर मैच में यश आते ही रनों की बारिश करते हैं. ढुल 8 मैचों में 453 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक शामिल हैं. वो सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं. 37 मैचों के बाद तक यश ने 87.00 की औसत और 167.31 के शानदार औसत से रन किए हैं.
From leading Ind to a U-19 WC 🏆 to debut 100s in Ranji & Duleep — Yash Dhull looked built for greatness.
— House_of_Cricket (@Houseof_Cricket) August 25, 2025
At 21, doctors found a 17mm hole in his heart. Surgery. Comeback attempt failed.
Now, one year later — he’s smashed two tons in the DPL so far!pic.twitter.com/ehdgI6SIxR
2. प्रियांश आर्या- पिछले सीजन के हीरो प्रियांश इस बार वो जलवा नहीं दिखा चुके, जिसने उन्हें पहचान दिलाई थी. ये खिलाड़ी आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए इस अब तक 8 मैचों में सिर्फ 303 रन बना पाया है, हालांकि उन्होंने एक तूफानी शतक ठोका, उनके बल्ले से 11 रनों की पारी निकली थी. उसके बाद ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया है. प्रियांश ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में हीरो बनकर उभरे थे. उन्होंने 17 मैचों में 475 रन किए थे.
Priyansh Arya smashed 111 runs off (56) balls in the DPL.#DPL2025 #PriyanshArya #Cricket #DelhiPremierLeague #T20Cricket pic.twitter.com/jd3rqQo3UR
— CricOval (@cric0val) August 8, 2025
3. आयुष दोसेजा- वेस्ट दिल्ली लायंस का ये स्टार बैटर इस सीजन ठीकठाक दिखा है. अब तक 8 मैचों में आयुष ने 241 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 101 रन निकले थे. इस बैटर ने अपनी टीम के लिए 48.20 की औसत और 150.63 के स्ट्राइक रेट से यह रन बटोरे हैं. ो अब तक 8 छक्के और 26 चौके लगा चुके हैं.
Ayush Doseja wins the Adani Player of the Match for his standout show against East Delhi Riders! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 4, 2025
Ayush Doseja | West Delhi Lions | Nitish Rana | #DPL #DPL2025 #DelhiPremierLeague #Delhi #T20 #Cricket pic.twitter.com/nBYaKaALy8
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2011: धोनी को युवराज से पहले क्यों भेजा गया? सचिन तेंदुलकर ने किया बड़ा खुलासा
टेस्ट, टी20 से संन्यास के फैसले पर बोलते हुए टूट गए रोहित शर्मा, हिटमैन का भावुक बयान कर देगा हैरान!