---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: एक ही टीम के 2 अनजान बॉलर, जिन्होंने बल्लेबाजों की नाक में किया दम, 5 मैचों में झटक चुके हैं 21 विकेट

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में एक ही टीम के 2 बॉलर्स ने बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा है. इन दोनों ने ही 5 मैचों में मिलकर 21 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये 2 नए चेहरे.

Delhi Premier League 2025 Most Wickets
Delhi Premier League 2025 Most Wickets

DPL 2025: इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की धूम है. पहले सीजन इस लीग ने प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ी को खोजा, जिन्होंने बाद में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए धूम मचाई. उनके अलावा सिमरजीत सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी अपनी बॉलिंग से जलवा दिखाया था. अब दूसरे सीजन में 2 नए खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने अब तक हुए 22 मैचों में कमाल की बॉलिंग की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 1 और 2 पर कब्जा किया हुआ है. पहला नाम रजनीश दादर का है, जबकि दूसरा नाम उद्धव मोहन का है.

1. रजनीश दादर छाए हुए हैं

पहले बात करते हैं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रजनीश दादर की, जिन्होंने इस सीजन बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. वो 5 मैचों में 13.73 की औसत से 11 विकेट निकाल चुके हैं. रजनीश के पास सटीक लाइन लेंथ है, जिससे उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. रजनीश इस सीजन पुरानी दिल्ली 6 टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उनकी टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है, अब तक हुए 5 में से 3 मैच गंवाए हैं, जबकि 2 जीते हैं. टीम भले ही अच्छा नहीं कर पाई, लेकिन रजनीश अपनी बॉलिंग से छाए हुए हैं.

---Advertisement---

2. उद्धव मोहन चटका चुके हैं 10 विकेट

दूसरा नाम उद्धव मोहन का है, जो रजनीश वाली टीम यानी पुरानी दिल्ली 6 में शामिल हैं. आउटर दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. अब तक हुए 5 मैचों में उनके नाम 10 विकेट हैं. इस बॉलर के पास भी बढ़िया गति है, जिससे वो बल्लेबाजों छका रहे हैं. उद्धव मोहन आने वाले मैचों में भी बढ़िया प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

DPL 2025 में 22 मैचों के बाद टॉप 5 विकेट टेकर

  • रजनीश दादर- 5 मैचों में 11 विकेट
  • उद्धव मोहन- 5 मैचों में 10 शिकार
  • अंशुमन हुड्डा- 5 मैचों में 8 विकेट
  • मनी ग्रेवाल- 4 मैचों में 8 शिकार
  • सिमरजीत सिंह- 4 मैचों में 8 विकेट

पिछले सीजन किसने चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने लिए थे. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 18.17 की औसत और 8.88 की इकॉनमी से 18 विकेट निकाले थे. वो पिछले सीजन East Delhi Riders के लिए खेले थे. इस बार सिमरजीत सिंह 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. वो सेंट्र्ल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं, नीलामी में वो सबसे महंगे प्लेयर थे. उन पर इस टीम ने 39 लाख रुपए खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू के अलावा दूसरा विकेटकीपर कौन? रेस में अचानक सबसे आगे आ गया ये नाम, किशन-जुरेल की बढ़ी टेंशन

Asia Cup 2025 से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, तूफानी फिफ्टी ठोक इरादे कर दिए साफ

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.