---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025 Point Table: 26 मैचों के बाद कौन सी टीम है नंबर 1? प्रियांश आर्या की टीम की हालत सबसे खराब

Delhi Premier League 2025 Point Table:दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. 26 मुकाबलों के बाद टॉप 2 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीमें हैं. ये दोनों ही टीमें कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं.

DPL 2025 Point Table
DPL 2025 Point Table

Delhi Premier League 2025 Point Table: इन दिनों दिल्ली में क्रिकेट की धूम है, क्योंकि दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL का दूसरा सीजन चल रहा है. 2 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन में अब तक आधे से ज्यादा पड़ाव पर कर लिया है. फाइनल को मिलाकर कुल 44 मैच होना है. अब तक 26 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो सेंट्रल दिल्ली किंग्स है, जो 6 मैच खेलने के बाद भी अजेय है. मतलब वो एक भी मुकाबला नहीं हारी.

वहीं पिछले सीजन खिताब जीतने वाली टीम ईस्ट दिल्ली राइडर्स भी बढ़िया खेल रही है वो नंबर 2 पर है. उसने अब तक 7 मैच खेले, जिनमें से 5 जीते और एक हार. बारिश की वजह से एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला. इस टीम की कमान अनुज रावत के हाथों में हैं, जो आईपीएल में RCB का हिस्सा रह चुके हैं.

---Advertisement---

सेंट्रल दिल्ली किंग्स है नंबर 1

सेंट्रल दिल्ली की टीम इस सीजन गजब के फॉर्म में चल रही है. उसने अब तक 6 मैच खेले और एक भी नहीं हारा. 5 मैच जीते और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. उसके पास 11 प्वाइंट हैं और +2.849 का नेट रन रेट है. इस टीम की कमान जोंटी सिंद्धू संभाल रहे हैं. टीम में यश ढुल जैसा स्टार ओपनर है, जो इस सीजन 2 शतक ठोक चुका है. उनके फॉर्म के दम पर ये टीम लगातार जीत रही है.

---Advertisement---

प्रियांश आर्या टीम की हालत सबसे खराब

इस सीजन नई टीम यानी आउटर दिल्ली की हालत सबसे ज्यादा खराब है. ये टीम 7 में से 5 मैच हार चुकी है. उसे सिर्फ एक जीत मिली है. 3 अंक और -0.041 रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद है. इस टीम को पहले मैच में 40 रनों से हार मिली थी. उसे न्यू दिल्ली टाइगर्स ने मात दी थी. फिर आखिरी मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने उसे 3 विकेट से हराया. टीम की कप्तानी हर्ष त्यागी कर रहे हैं, उनके पास प्रियांश आर्या जैसा स्टार खिलाड़ी है, जो अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 6 मैचों में एक शतक के दम पर वो सिर्फ 191 रन बना सके हैं. इसलिए टीम की हालत सबसे खराब है.

DPL 2025: 26 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल का हाल देखिए

टीममैचजीतेहारेप्वाइंट्सनेट रन रेट (NRR)
सेंट्रल दिल्ली किंग्स65011+2.849
ईस्ट दिल्ली राइडर्स75111+0.085
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़7337-1.093
वेस्ट दिल्ली लॉयन्स6336+0.573
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स6336-0.402
न्यू दिल्ली टाइगर्स7254-0.046
पुरानी दिल्ली 66244-1.129
आउटर दिल्ली वॉरियर्स7153-0.041

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.