---Advertisement---

 
क्रिकेट

6 मैच 364 रन, 157.58 का स्ट्राइक रेट, DPL 2025 में ‘रन मशीन’ बना ये अनजान बैटर

Arpit Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में एक बल्लेबाज ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है. 21 साल का यह खिलाड़ी हर मैच में गेंदबाजों की पिटाई करता है. मैच दर मैच उसका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है.

Arpit Rana
Arpit Rana

Arpit Rana: इन दिनों भारत में टी20 लीग की धूम है. अगस्त के महीने में भारत के अलग-अलग स्टेट की 4 टी20 लीग हो रही हैं, जिनमें दिल्ली प्रीमियर लीग भी शामिल है. यह लीग का दूसरा सीजन है, जिसमें एक नए चेहरे ने बल्ले से तबाही मचा रखी है. महज 21 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 6 मैच खेले और विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा दिए हैं. लगभग हर मैच में वो रनों की बारिश कर रहा है. ये खिलाड़ी ईस्ट दिल्ली राइडर्स का ओपनर है, जिसकी तूफानी बैटिंग का ही नतीजा है कि ये टीम ने 7 में से 5 जीत दर्ज कर चुकी है. ये कोई और नहीं बल्कि अर्पित राणा हैं, जो बाएं हाथ के बैटर हैं और क्लीन हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं.

पहले मैच में 20 रन, फिर दूसरे मैच से दिखाया जलवा

अर्पित राणा ने सीजन के पहले ही मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सामने 15 गेंदों पर 20 रन किए थे. अब बारी थी दूसरे मैच की, जिसमें राणा ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने क्रीज पर आते ही 28 बॉल पर 44 रन कूट डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का था. फिर तीसरे मैच में उन्होंने और बेहतर किया. इस बार 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 63 रन कूटे. मतलब ये कि मैच दर मैच उनका प्रदर्शन बढ़िया होता गया.

---Advertisement---

चौथे मैच में जलवा दिखाया तो फैंस झूमने लगे

चौथे मुकाबले में अर्पित ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ जो किया उसकी खूब तारीफ हुई. इस बार उनकी टीम 231 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. टीम को बढ़िया शुरुआत की दरकार थी. अर्पित ने जिम्मेदारी ली और वो शुरू हो गए. अर्पित ने 45 बॉल पर 8 चौके और 4 छक्कों के दम पर 79 रन कूटे. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर ईस्ट दिल्ली ने 5 विकेट से मैच जीता था.

---Advertisement---

आखिरी मैच में ठोके 87 रन

अब बारी आई 5वें मैच की, जिसमें अर्पित एक बार फिर बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 47 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 71 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने खूबसूरत शॉट्स की बारिश की और फैंस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. छठे मैच में भी अर्पित का बल्ला गरजा. उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ हुए इस मुकाबले में 52 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के कूटकर 87 रन बनाए. इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 182 रनों का टारगेट 19.5 ओवर में चेज किया. मतलब ये कि हर मैच में अर्पित कमाल करते आए हैं. अब वो अगले मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.

72.80 की औसत और 157.58 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 21 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद टॉप 5 रन रन स्कोरर में अर्पित टॉप पर हैं. 6 मैचों में उन्होंने 72.80 की औसत से 364 रन किए हैं, जिनमें 40 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 157.58 का है, जो बढ़िया माना जाता है. अर्पित 6 मैचों में 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं. अभी तक उनके बल्ले से शतक नहीं आया. वो इस सीजन सेंचुरी भी लगाना चाहेंगे. वहीं दूसरे नंबर पर सार्थक रंजन हैं, जिन्होंने अब तक 4 पारियों में 63.00 की औसत से 252 रन किए हैं.

DPL 2025 में इस सीजन 12 मैचों के बाद टॉप 5 रन स्कोरर

  • अर्पित राणा- 6 मैचों में 354 रन
  • सार्थक रंजन- 4 मैचों में 252 रन
  • अनुज रावत- 6 मैचों में 332 रन
  • आयुष डिसूजा- 5 मैचों में 221 रन
  • क्रिस यादव- 5 मैचों में 208 रन

कौन हैं अर्पित राणा?

बाएं हाथ के ओपनिंग बैटर अर्पित राणा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. दिल्ली से आने वाला ये खिलाड़ी दिलखोलकर चौके-छक्के मारता है. अभी अर्पित की उम्र सिर्फ 21 साल है. फर्स्ट क्लास में उन्होंने पिछले साल यानी 29 मार्च 2024 को डेब्यू किया था. तब से लेकर अब 4 मैच खेले और 77 रन बनाए. वहीं लिस्ट के 2 मैचों में 116 रन किए हैं. क्रिकेट फैंस के लिए यह अभी नया नाम है. अगर वो इसी तरह खेलते रहे तो फ्यूचर में कुछ बड़ा करेंगे.

ये भी पढ़ें: ना पोंटिंग, ना रोहित, साउथ अफ्रीकी स्टार ने चुनी वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान

ना पोंटिंग, ना रोहित, साउथ अफ्रीकी स्टार ने चुनी वनडे की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.