---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL Auction 2025: नीलामी में ऋषभ पंत के ‘दोस्त’ की लगी लॉटरी, IPL से भी ज्यादा पैसा मिला

DPL Auction 2025, Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. 6 जुलाई को हुई नीलामी में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. दिग्वेश पर साउथ […]

Digvesh Rathi
Digvesh Rathi

DPL Auction 2025, Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. 6 जुलाई को हुई नीलामी में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. दिग्वेश पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने पैसों की बारिश की है. आपको जानकर हैरानी होगा कि उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में आईपीएल 2025 से कहीं ज्यादा पैसा मिला है.

IPL 2025 से ज्यादा पैसा मिला

नंबर 2024 में जब आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था तो उन पर लखनऊ की टीम ने 30 लाख की बोली लगाई थी, वहीं अब दिल्ली प्रीमिय लीग के दूसरे सीजन के लिए हुई नीलामी में इस खिलाड़ी पर 38 लाख रुपए की बोली लगी है. मतलब उन्हें आईपीएल से 8 लाख रुपए ज्यादा मिले हैं.  पिछले सीजन दिग्वेश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेले थे, उन्होंने 10 मैचों में 14 शिकार किए थे, जसिके बाद उन्हें आईपीएल में एंट्री मिली थी.

दिग्वेश से ज्याद पैसा किसे मिला?

दिग्वेश राठी 10 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में गए थे. 8 टीमों ने ऑक्शन में हिस्सा लिया. इस नीलामी के लिए हर टीम के पर्स में 1.5 करोड़ रुपये थे. दिग्वेश से ज्यादा पैसा सिर्फ सिमरजीत सिंह को मिला है, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.

आईपीएल 2025 में कैसा था दिग्वेश का प्रदर्शन?

ये वही दिग्वेश हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. 13 मैचों में 30.64 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे.

ऋषभ पंत से अच्छी दोस्ती

दिग्वेश और ऋषभ घरेलू क्रिकेट में दोनों साथ खेलते हैं. आईपीएल 2025 में भी यह दोनों एक ही टीम LSG का हिस्सा थे. पंत की कप्तानी में राठी ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. मैदान पर दोनों के बीच बढ़िया बॉन्डिंग दिखती है. अब पंत का ये दोस्त दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुछ बड़ा करना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, बुमराह के आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी!

बर्मिंघम में जीत के बाद मियां भाई ने ये क्या कहा दिया, DSP सिराज का नया VIDEO वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.