DPL Auction 2025: नीलामी में ऋषभ पंत के ‘दोस्त’ की लगी लॉटरी, IPL से भी ज्यादा पैसा मिला
DPL Auction 2025, Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. 6 जुलाई को हुई नीलामी में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. दिग्वेश पर साउथ […]

DPL Auction 2025, Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. 6 जुलाई को हुई नीलामी में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. दिग्वेश पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने पैसों की बारिश की है. आपको जानकर हैरानी होगा कि उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में आईपीएल 2025 से कहीं ज्यादा पैसा मिला है.
Digvesh Rathi in IPL 2025 :
Match – 23 || Wickets – 14 || Average – 30.64 || Eco. – 8.25
Digvesh Rathi plays his first Season of IPL & marks his name with his performance & Celebration. Best Uncapped player of this Season. pic.twitter.com/pDlJs1TDoq---Advertisement---— VIKAS (@Vikas662005) May 28, 2025
IPL 2025 से ज्यादा पैसा मिला
नंबर 2024 में जब आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था तो उन पर लखनऊ की टीम ने 30 लाख की बोली लगाई थी, वहीं अब दिल्ली प्रीमिय लीग के दूसरे सीजन के लिए हुई नीलामी में इस खिलाड़ी पर 38 लाख रुपए की बोली लगी है. मतलब उन्हें आईपीएल से 8 लाख रुपए ज्यादा मिले हैं. पिछले सीजन दिग्वेश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेले थे, उन्होंने 10 मैचों में 14 शिकार किए थे, जसिके बाद उन्हें आईपीएल में एंट्री मिली थी.
In IPL Auction – 30 Lakhs.
In Delhi Premier league Auction – 38 Lakhs.
THE GROWTH OF DIGVESH RATHI…!!! 🫡 pic.twitter.com/DHK7MRnnwS---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
दिग्वेश से ज्याद पैसा किसे मिला?
दिग्वेश राठी 10 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में गए थे. 8 टीमों ने ऑक्शन में हिस्सा लिया. इस नीलामी के लिए हर टीम के पर्स में 1.5 करोड़ रुपये थे. दिग्वेश से ज्यादा पैसा सिर्फ सिमरजीत सिंह को मिला है, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.
आईपीएल 2025 में कैसा था दिग्वेश का प्रदर्शन?
ये वही दिग्वेश हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. 13 मैचों में 30.64 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे.
Back where he belongs South Delhi Superstarz re-sign @DigveshRathi! 🌟💪
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) July 6, 2025
.
.
.
.
.#DelhiPremierLeague #Dplt20 #DelhiCricket #Auction #SouthDelhi pic.twitter.com/LfjYmXuidc
ऋषभ पंत से अच्छी दोस्ती
दिग्वेश और ऋषभ घरेलू क्रिकेट में दोनों साथ खेलते हैं. आईपीएल 2025 में भी यह दोनों एक ही टीम LSG का हिस्सा थे. पंत की कप्तानी में राठी ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. मैदान पर दोनों के बीच बढ़िया बॉन्डिंग दिखती है. अब पंत का ये दोस्त दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुछ बड़ा करना चाहेगा.
Digvesh Rathi. 5 stars 🌟 🌟🌟🌟🌟pic.twitter.com/tF4Nw0Gj0Q
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) June 16, 2025
बर्मिंघम में जीत के बाद मियां भाई ने ये क्या कहा दिया, DSP सिराज का नया VIDEO वायरल