IPL 2025 में फ्लॉप, फिर भी पुरानी टीम ने Rishabh Pant को कर लिया रिटेन, क्या दिला पाएंगे ट्रॉफी?
IPL 2025 में फ्लॉप होने वाले विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली प्रीमियर लीग की पुरानी दिल्ली सिक्स टीम ने रिटेन कर लिया है. अब देखना होगा कि वो साल 2025 में अपनी टीम को ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं...

Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन की तैयारियां जोंरों पर चल रही है. इसी बीच एक खबर ने क्रिकेट फैंस के रोमांच को बढ़ा दिया है. DPL 2024 की सेमीफाइनलिस्ट टीम पुरानी दिल्ली 6 ने एक बार फिर अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बतौर मार्की खिलाड़ी रिटेन कर लिया है. पंत का टीम से जुड़ा रहना न सिर्फ उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, बल्कि यह टीम के मनोबल को भी नई उड़ान देता है.
पिछली बार बारिश ने तोड़ा था फाइनल का मौका
2024 में पुरानी दिल्ली 6 ने दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश ने टीम के फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया था. मगर अब ऋषभ पंत की वापसी के साथ टीम एक बार फिर पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार है.
टीम मालिक ने जताया भरोसा
टीम के मालिक आकाश नागिया ने कहा, ‘पंत केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर नहीं, बल्कि हमारी टीम की धड़कन हैं. उनकी कप्तानी, अनुभव और आक्रामकता हमें दूसरी टीमों से अलग बनाती है. हम एक मजबूत यूनिट बना रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि इस बार हम ट्रॉफी उठाएंगे.’
ऋषभ पंत ने क्या कहा?
ऋषभ पंत ने इसको लेकर कहा, ‘DPL युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच बनकर उभरा है. इसमें कोई शक नहीं कि रोहन जैटली और DDCA ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इस लीग से कई खिलाड़ी, जैसे दिग्वेश राठी और प्रियंश आर्य, उभर कर सामने आए हैं. पुरानी दिल्ली 6 मेरे लिए सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि एक परिवार है. दिल्ली के फैंस की एनर्जी और जीत की भूख इस टीम को खास बनाती है. हम पिछली बार से भी ज्यादा जोश और तैयारी के साथ लौट रहे हैं.’
इस बार दो नई टीम की एंट्री
दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने इस साल DPL में दो नई पुरुष टीमें आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली को शामिल करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही अब यह लीग 6 से बढ़कर 8 टीमों की हो गई है. मेंस प्लेयर्स की नीलामी 6 जुलाई और महिला खिलाड़ियों की नीलामी 7 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होगी. ये टूर्नामेंट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. ऑक्शन के बाद टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी होगा.
ये भी पढ़ें:- 5 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, मजे से कॉफी पी रहे खिलाड़ी का छिना सुकून, क्रीज पर पहुंचते ही हो गया ‘खेला’