रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
Delhi Squad for Ranji Trophy: दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. आयुष बडोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि यश ढुल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है.
Rishabh Pant, Delhi Squad for Ranji Trophy 2025-26: दिल्ली एंड डिस्ट्रिकट क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) ने 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 25 साल के ऑलराउंडर आयुष बडोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि यश ढुल को उपकप्तान बनाया गया है.
वहीं, दिल्ली की टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है, जो कुछ समय तक उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलने के बाद लौट आए हैं. वहीं, भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.
ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिली जगह?
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया से बाहर रहे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है. वह अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में नहीं शामिल किया गया है. हालांकि वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कम से कम एक रणजी मैच खेल सकते हैं. पंत दूसरे राउंड में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
दूसरे राउंड में पंत के खेलने की उम्मीद
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि “सेलेक्टर्स ने 24 खिलाड़ियों को इसलिए चुना है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे हर मैच में चयन के लिए एक बड़ा पूल हमेशा उपलब्ध रहता है. जब हम दिल्ली में घरेलू मैच खेलेंगे, तो हम इसे घटाकर 15 कर देंगे.”
वहीं, नितीश राणा की वापसी पर शर्मा ने कहा कि “वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और सेलेक्टर्स उन्हें परखना चाहते थे. अगले मैच में हम ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. वह दूसरे राउंड में वापसी कर सकते हैं.”
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए दिल्ली का स्क्वॉड
आयुष बडोनी (कप्तान), यश धुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा (फिटनेस हासिल करने पर).