भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वह जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की टीम का हिस्सा बनेंगे. अब पूरी तरह से उनके खेलने की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली रणजी टीम को 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इस मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है. इस मैच में दिल्ली की कप्तानी आयुष बदोनी करेंगे, जो इस समय 25 साल के हैं.
एक और खबर यह है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे. पंत ने दिल्ली के लिए सिर्फ एक ही रणजी मैच खेला है, जो 23-25 जनवरी के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में हुआ था.
VIRAT KOHLI ON HIS WAY TO JOIN DELHI RANJI TEAM. 🐐pic.twitter.com/ZK2jxRO5zS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2025
12 साल बाद रणजी खेलेंगे कोहली
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे, और इस खबर से फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. दिल्ली के खिलाड़ी भी कोहली के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, यही वजह है कि यहां माहौल बहुत जोशपूर्ण है.”
13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी
अब विराट कोहली आयुष बदोनी की कप्तानी में दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे. यह 13 साल बाद होगा जब कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी मुकाबला खेला था.
टीम इंडिया के ये खिलाड़ी खेल चुके हैं रणजी मैच
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. इसके तहत कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने रणजी मैच खेले हैं.
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह.
ये भी पढ़ें:- PAK vs IND: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर करेंगे बड़ा खेल, इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli ही नहीं, टीम इंडिया का ये स्टार भी खेलेगा रणजी मैच, जानिए कब होगा मुकाबला?