साउथ अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी खबर यह है कि डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें “बेबी एबी” कहा जाता है, को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रेविस अब रेड बॉल क्रिकेट में भी अपने हुनर का जलवा दिखाने को तैयार हैं. उनके साथ लुंड्रे प्रिटोरियस भी पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं. यह दोनों मैच 28 जून से 10 जुलाई के बीच खेले जाएंगे. हालांकि, यह सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं है. टीम की कमान टेम्बा बावुमा संभालेंगे. ब्रेविस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42 की औसत से 1032 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्रेविस टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:- Shubman Gill को टेस्ट में किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया