---Advertisement---

 
क्रिकेट

Devdutt Padikkal का तूफान जारी, 5 मैचों में चौथा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Devdutt Padikkal Century: विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार धमाल मचा रहे देवदत्त पडिक्कल ने एक और शतक जड़ दिया है. कर्नाटक के बल्लेबाज पडिक्कल ने त्रिपुरा के खिलाफ 108 रनों की शानदार पारी खेली.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal Century: कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और शतक ठोक दिया है. पडिक्कल ने शनिवार (3 जनवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में 120 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

ये पडिक्कल का इस टूर्नामेंट में चौथा शतक है, जो उन्होंने पिछले 5 पारियों में लगाया है. यह उनके करियर का 13वां लिस्ट-ए शतक रहा. इस शतक के साथ ही पडिक्कल ने न सिर्फ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिया, बल्कि टीम इंडिया की दावेदारी भी ठोक दी है.

---Advertisement---

देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा एक और धमाकेदार शतक

त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल तब बल्लेबाजी करने उतरे जब कर्नाटक का स्कोर 2 विकेट पर 6 रन था. इसके बाद उन्होंने स्मरण रविचंद्रन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. फिर केएल राहुल (35) और अभिनव मनोहर (नाबाद 79) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियों की मदद से कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए. इस दौरान पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली.

यह उनका 13वां लिस्ट ए शतक है, जो उन्होंने महज 33 पारियों में लगाए हैं. इसी के साथ पडिक्कल अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अपने मौजूदा कप्तान मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम अब तक 12 शतक हैं. इस लिस्ट में अब पडिक्कल के ऊपर सिर्फ अंकित बावने (15) और ऋतुराज गायकवाड़ (14) हैं.

---Advertisement---

टीम इंडिया की ठोकी दावेदारी

गौरतलब है कि भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल ने एक और शतक ठोककर अपनी टीम इंडिया की दावेदारी और मजबूत कर दी है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक खेले 38 मैचों में 82.56 की शानदार औसत से 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. त्रिपुरा के खिलाफ 108 रन की पारी से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में 147, 124, 22, 113 रन बनाए थे. बता दें कि, पडिक्कल ने भारत के लिए अब तक 2 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले हैं. वह भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में मैदान पर उतरे थे.

ये भी पढ़ें- VHT 2025-26: अर्शदीप सिंह ने मचाया कोहराम, ‘पंजा’ खोलकर सिक्किम को किया ढेर, पंजाब ने सिर्फ 38 गेंदों में जीता मैच


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.