VHT 2025-26: 4 पारियों में 3 शतक, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले लगातार आग उगल रहा इस खिलाड़ी का बल्ला
VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर से देवदत्त पडिक्कल के बल्ले की धमक देखने को मिली है. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ मैच में कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा. इस शतक के दम पर वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनका इस तरह का प्रदर्शन क्या उनको टीम इंडिया में उनकी जगह को पक्का कर पाएगा.
VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में चौथे राउंड के मैच शुरू हो चुके हैं. इस बार फिर से युवा खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. भारत के लिए खेल चुके युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला भी इस टूर्नामेंट में लगातार गरज रहा है. कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया है. पुडुचेरी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पडिक्कल ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने इस पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनका ये प्रदर्शन क्या उनको टीम इंडिया में जगह दिला पाएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
147 (118) Vs Jharkhand.
124 (137) Vs Kerala.
113 (116) Vs Puducherry.
DEVDUTT PADIKKAL- MR. CONSISTENT IN LIST A CRICKET.
pic.twitter.com/FgcQXKKGmh---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2025
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पुडुचेरी के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के साथ ही देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके लिए कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए 4 पारियों में ये तीसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने केरल के खिलाफ 124 तो वहीं झारखंड के खिलाफ 147 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. अब उनके नाम 4 मैचों में 101.50 की शानदार औसत से 407 रन हो गए हैं. टूर्नामेंट में कोई और बल्लेबाज अभी तक 400 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है.
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक
देवदत्त पडिक्कल के अलावा इस मैच में कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल ने भी शतक जड़ा. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे मयंक ने 124 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली. उनके अलावा करुण नायर ने भी इस मैच रंग जमाया. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी निकले. इस प्रदर्शन के दम पर ही कर्नाटक की टीम ने 50 ओवरों में 363 रनों का स्कोर खड़ा किया.