पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, फिर सिलेक्टर्स ने फेरा मुंह, अब CSK के बल्लेबाज का हुआ नेशनल टीम में कमबैक
Devon Conway: दो महीने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने वाले खिलाड़ी को नेशनल टीम में जगह मिली है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के बाद जब टी20 टीम का ऐलान किया था तो डेवोन कॉन्वे को टीम में जगह नहीं मिली थी. अब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था. इसके बाद इस खिलाड़ी की नेशनल टीम से छुट्टी हो गई थी. अब कुछ ही दिन बाद एक बार फिर से इस खिलाड़ी ने नेशनल टीम में एंट्री मार ली है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि कॉन्वे अन्य देशों में खेली जाने वाली टी20 लीग के चलते कॉन्ट्रैक्ट में बंधना नहीं चाहते थे. अब इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से सभी को चौंकाते हुए न्यूजीलैंड टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए डेवोन कॉन्वे को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. उन्हें चोटिल फिन एलन की जगह पर नेशनल टीम में जगह मिली है. 14 जुलाई को इस सीरीज की शुरुआत होगी. जबकि, 26 जुलाई को सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. तीनों टीमें एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी.
Devon Conway, Mitch Hay, Jimmy Neesham and Tim Robinson will join the BLACKCAPS T20I squad in Harare for the upcoming Tri-Series against Zimbabwe and South Africa. #ZIMvNZ #CricketNation https://t.co/QReP8h1tou
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 13, 2025
ये तीन खिलाड़ी भी होंगे शामिल
डेवोन कॉनवे के अलावा मिच हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन भी इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टी20आई टीम में शामिल होंगे. मिच हे, नीशम और रॉबिन्सन माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के कवर के रूप में टीम में शामिल होंगे, ये तीनों सोमवार (14 जुलाई) को मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे.
कौन हैं डेवोन कॉन्वे?
डेवोन कॉन्वे का जन्म 8 जुलाई 1991 को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में हुआ था. उन्होंने साल 2009 में गौतेंग के लिए लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2017 में वे न्यजीलैंड चले गए थे. जहां उन्होंने साल 2020 में टी20 क्रिकेट में कदम रखा. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. साल 2022 में कॉन्वे ने आईपीएल में कदम रखा था. हालांकि, इस सीजन वह कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए थे.
डेवोन कॉन्वे का इंटरनेशनल करियर
डेवोन कॉन्वे के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं आखिरी बार 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. कॉन्वे ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 27 टेस्ट, 36 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1836, 1431 और 1408 रन बनाए हैं.
ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, जैक फॉल्क्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, विल ओ रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रचिन रविंद्र.
नोट- मिच हे, नीशम और रॉबिन्सन माइकल ब्रेसवेल को मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के एक्स्ट्रा कवर के रूप में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Ajinkya Rahane इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों नहीं ले रहे संन्यास? खुद से कर दिया खुलासा