22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने ठोका ऐतिहासिक शतक, एक साथ 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
Dewald Bravis: साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 125 रनों की तूफनी पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Dewald Brevis Century: डार्विन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे T20I मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तहलका मचा दिया. ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया और इतिहास रच दिया. उन्होंने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 16 गेंदों में 50 रन जोड़कर अपना पहला टी20I शतक पूरा किया. उन्होंने 56 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. 22 साल के ब्रेविस ने इस विस्फोटक पारी के साथ ही 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 41 गेंदों पर शतक ठोक इतिहास रच दिया. वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, ब्रेविस ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा है. ब्रेविस ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में शतक लगाया था.
YOUNGEST SOUTH AFRICAN BATTER TO SCORE HUNDRED IN T20I HISTORY.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
– ITS DEWALD BREVIS. 🥶 pic.twitter.com/Vcf6c7fR29
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20I शतक
डेविड मिलर – 35 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2017
डेवाल्ड ब्रेविस – 41 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
क्विंटन डी कॉक – 43 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2023
रिचर्ड लेवी – 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड, 2012
फाफ डू प्लेसिस – 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2015
T20I शतक जड़ने वाले सबसे युवा साउथ अफ्रीकी
इसके अलावा, ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टी20I में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 22 साल और 105 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. इस शतक के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड लेवी के नाम था, जिन्होंने 24 साल और 141 दिन की उम्र में 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
- 22 साल 105 दिन – डेवाल्ड ब्रेविस
- 24 साल 36 दिन – रिचर्ड लेवी
- 28 साल 141 दिन – डेविड मिलर
– Highest Individual Score by South African batter in T20I.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
– Fastest T20I Hundred against Australia.
– Youngest South African batter to score Hundred in T20I.
DEWALD BREVIS HAS ARRIVED IN INTERNATIONAL CRICKET. 😍 pic.twitter.com/ncETTjlnUL
T20I में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी
डेवाल्ड ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी खेली और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अमला ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 97 रन बनाए थे, जो कि डेवाल्ड ब्रेविस के बाद किसी साउथ अफ्रीकी बैटर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेकेंड बेस्ट स्कोर बन गया है.
साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
डेवाल्ड ब्रेविस – 125* रन
हाशिम अमला – 97* रन
Dewald Brevis! 🌟
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 12, 2025
What a star, what a phenomenal talent as he lights up Darwin with the second-fastest T20I hundred by a South African! 💥🏏
Delivered under immense pressure and in pure statement style. Take a bow, Dewald! 👏#WozaNawe pic.twitter.com/tf6aPwMpRt