IPL 2025 के बाद चमक गई इस खिलाड़ी की किस्मत, 20 महीनों बाद हुई नेशनल टीम में वापसी
आईपीएल 2025 से कई खिलाड़ियों की किस्मत में बदलाव हुआ है. साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 ट्राई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है और इस टीम में एक युवा खिलाड़ी की 20 महीने के लंबे इंतजार के बाद वापसी हो रही है. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खास खिलाड़ी

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने दिखाने का शानदार मौका मिलता है. भारत की इस कमर्शियल लीग ने कई खिलाड़ियों की किस्मत महज कुछ दिनों में ही पलट कर रख दी है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग का भरपूर फायदा मिलता है. आईपीएल के 18वें संस्करण के बाद भी कुछ यही देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका का एक युवा खिलाड़ी जो की बीते 20 महीनों से टीम से बाहर था आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन के साथ नेशनल टीम में वापसी कर रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हर किसी की नजरों में अपनी पहचान कायम की है. इस खिलाड़ी को बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है और अब तो आप भी समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं.
सीएसके के लिए किया धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके में जो भी खिलाड़ी खेलता है उसके करियर का उदय होना लगभग तय ही माना जाता है. टीम में कुछ इस तरह का जादू है कि जो भी खिलाड़ी इस टीम के लिए खेला वो सीजन खत्म होने तक हीरा बनकर ही सामने आया. इस बार ऐसा ही कुछ बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस के साथ भी देखने को मिला. सीएसके के लिए उन्होंने अपने पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर हर किसी को चौंका दिया. सीएसके के लिए सीजन भले ही यादगार न रहा हो लेकिन ब्रेविस का बल्ला लगातार आग उगलता रहा. उन्होंने टीम के लिए 6 पारियों में 180 के स्ट्राइक रेट 225 रन ठोंक डाले. अपनी इन पारियों के दौरान उन्होंने कुछ बेहद ही दर्शनीय गगनचुंबी छक्के भी जड़े जिन्हें देख हर किसी को एक बार फिर से दिग्गज एबी डिविलियर्स की याद आ गई.
🚨 DEWALD BREVIS INCLUDED IN THE SOUTH AFRICAN T20I SQUAD FOR TRI-SERIES vs NZ & ZIM 🚨 pic.twitter.com/wb5doyCIK9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2025
20 महीने बाद साउथ अफ्रीका की टीम में हुई वापसी
डेवाल्ड ब्रेविस को इस खास प्रदर्शन का फायदा हुआ और अब वो 20 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर से नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं. जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए उनको साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल किया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होने वाला है और ब्रेविस के पास टीम अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें पहली बार साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला था. इस सीरीज में खेले 2 मैचों में वो कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और हर किसी को लगा कि उनका पतन हो चुका है लेकिन अब वो एक बार फिर से अपनी फॉर्म के दम पर वापसी कर रहे हैं. अब तक खेले 2 मैचों में वो केवल 5 रन ही बना पाए हैं.
JUST IN: South Africa squad for the T20I tri-series 🏏#SAvNZ #NZvZIM #ZIMvSA pic.twitter.com/kY3WypXek6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 26, 2025
क्यों कहा जाता है ‘बेबी एबी’?
एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है. उनकी खास बात ही यही है कि वो दुनिया के किसी भी गेंदबाज को मैदान के किसी भी कोने छक्का जड़ सकते हैं. उनकी यही काबिलियत उन्हें दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से जुदा करती थी. उनके रिटायरमेंट के बाद डेवाल्ड ब्रेविस में हर किसी को वही झलक देखने को मिली है. ब्रेविस ने अपने करियर के शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन धीरे धीरे वो किसी अंधेरे में छिपते चले गए. ब्रेविस के खेलने का अंदाज हूबहू डिविलियर्स की तरह ही है. इसी के चलते उन्हें क्रिकेट फैंस ने बेबी एबी का नाम भी दिया. अब एक बार फिर से उनका उदय हुआ है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.