डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं चाहिए ‘बेबी AB’ का टैग, ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्हें एबी डिविलियर्स के अंदाज में बैटिंग की वजह से 'बेबी एबी' कहा जाता है. वहीं, मैच के बाद ब्रेविस ने बताया कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक संकल्प लिया था कि वह ओरिजिनल डेवाल्ड की पहचान बनाना चाहते हैं.

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में तूफानी शतक ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. 22 साल के ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों पर शतक ठोका और नाबाद 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 गंगनचुंबी छक्के जड़े.
उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से करारी मात दी और सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया. ब्रेविस को ‘एबी AB’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शैली साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से मिलती जुलती है. लेकिन ब्रेविस ‘बेबी AB’ का टैग से छुटकारा चाहते हैं और उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है.
‘बेबी AB’ टैग से छुटकारा चाहते हैं ब्रेविस?
डेवाल्ड ब्रेविस जब पहली बार साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने उतरे थे, तब से ही उनके साथ ‘बेबी एबी’ का टैग जुड़ गया था. वह 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर रहे थे. उन्हें यह टैग मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के अंदाज में बैटिंग करने के लिए मिला था, जो मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं.
वहीं, ब्रेविस ने खुलासा किया है कि वे चाहते थे कि उन्हें ‘बेबी एबी’ के टैग से छुटकारा मिले, क्योंकि वह खुद अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पिछेल साल 28 दिसंबर को ही ये संकल्प लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने के बाद ब्रेविस ने इस बात का खुलासा किया है.
An innings of pure power, skill, and composure! 💥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 12, 2025
Dewald Brevis became the youngest-ever South African to score a T20I century, a knock that earned him the Player of the Match award. 🌟🏏#WozaNawe pic.twitter.com/lCduxdshQx
Dewald Brevis arrived and smashed a 25-ball fifty which became a 42-ball hundred!
— Omkar Mankame (@Oam_16) August 12, 2025
He was intent on smashing literally every ball after he clocked past fifty. Incredible innings. 🙌 pic.twitter.com/JD1zlcpc5Q
ब्रेविस ने क्या कहा?
ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी जड़ने के बाद ब्रेविस ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि भगवान ने मुझे इस तरह आक्रामक खेलने के टैलेंट से नवाजा है. पिछले साल 28 दिसंबर को मैंने एक संकल्प लिया था. मैंने कुछ लोगों को इसके बारे में बताया भी था, जिन पर मुझे भरोसा है. बात यही थी कि ओरिजिनल डेवाल्ड बनना है और हर गेंद को मारना है.’
Dewald Brevis said, "I made a commitment on 28th December 2024. The main thing was to be the original Dewald, every ball, wherever it is, to watch it and to hit it". pic.twitter.com/VYdGgvRlN8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, मैच की बात करें तो डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी शतक और ट्रिस्टन स्टब्स के 31 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18वें ओवर में सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट हो गई. कंगारू टीम के लिए टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा, कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 12, 2025
What a game! 🔥
The Proteas delivered a commanding performance with both bat and ball as they keep the series alive in style. 💪🇿🇦
All roads now lead to Saturday’s winner-takes-all decider! 🏏⚡️#WozaNawe pic.twitter.com/XIcSYDb9ty