इधर दुल्हन जैसी दिखीं धनश्री, उधर इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल को मिला बड़ा ‘सरप्राइज’, शेयर किया ये खास VIDEO
Yuzvendra chahal And Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. धनश्री ने दुल्हन के गेटअप में फोटोशूट कराया है, जबकि चहल को इंग्लैंड में बड़ा सरप्राइज मिला है. चहल ने एक खास वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

Yuzvendra chahal And Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल मार्च में तलाक ले लिया था. जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. अब ये दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह कुछ खास नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी चर्चा हो रही है. इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए चहल ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इसलिए चर्चा में आया, क्योंकि उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की टाइमिंग खास है. फैंस अब इसके तार धनश्री वर्मा की उस पोस्ट से जोड़ रहे हैं, जिसमें धनश्री ने दुल्हन के गेटअप में शूट कराए गए अपने फोटो शेयर किए हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
दरअसल, 26 जुलाई को धनश्री ने नई दुल्हन के लुक में अपनी तस्वीरें शूट कराईं और इंस्टाग्राम पर डाली हैं. उनकी पोस्ट के ठीक 4 घंटे बाद चहल ने इंग्लैंड में उन्हें मिले सरप्राइज का का वीडियो अपलोड किया है. आखिर चलह के इस वीडियो में ऐसा क्या खास था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसका खुलासा खुद चहल ने किया.
View this post on Instagram---Advertisement---
दरअसल, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस लेग स्पिनर ने 23 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाया था. जबकि चहल ने जो वीडियो शेयर किया है, वो 26 जुलाई का है. इस वीडियो में चहल के यार दोस्त बॉलीवुड के गाने पर लंदन की सड़कों पर डांस कर रहे हैं. यह डांस चहल के लिए एक बर्थडे सरप्राइज था. चहल ने अपने दोस्तों के साथ वीडियो में झूमते दिखे हैं.
चहल ने बताई दिल की बात
35वें जन्मदिन पर खुद को मिले इस सरप्राइज से युजवेंद्र चहल काफी खुश दिखे. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हम लड़कों की कभी-कभी पूरी लाइफ भी निकल जाती है, बिना बर्थडे सेलिब्रेट किए. तीन दशकों में यह मेरा पहला बर्थडे सरप्राइज है और शायद सबसे अजीब. और जब ये सब हो रहा था, तो दुनिया घूम रही थी. चहल ने इसके लिए अपने दोस्तों को थैंक्स बोला और हसने वाले इमोजी भी दिए. चहल ने पोस्ट में ये भी लिखा कि उम्मीद है कि हम सभी को ऐसे दोस्त मिलेंगे जो हमें मुस्कुराने के लिए इतनी मेहनत करते हैं. मैं अभी भी इस बात को पचाने की कोशिश कर रहा हूं कि ये सच में हुआ था.’
3 साल चला धनश्री-चहल का रिश्ता
युजवेंद्र चहल और धनश्री के रास्ते अलग हो चुके हैं. इसी साल आईपीएल 2025 से पहले दोनों का तलाक हुआ था. साल 2020 में इन दोनों ने शादी की थी, लेकिन सिर्फ 3 साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया. युजवेंद्र चहल लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वो आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए हैं. धनश्री से अलग होने के बाद वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश के साथ कई जगह स्पॉट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में Team India के लिए सिरदर्द बनी ये समस्या, 2 खिलाड़ी पूरी तरह फेल, आकाश चोपड़ा बोले- ‘यह अबूझ पहेली है’
पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलेंगे? रिपोर्टर के सवाल पर भड़के धवन, एक लाइन में दिया सटीक जवाब