‘…मैं सबके सामने रो रही थी’, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, सामने रख दी पूरी सच्चाई
Dhanshree Verma breaks Silence: स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पूरे मामले की हकीकत बताते हुए अपना दुख बयां किया है. उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.

Dhanshree and Chahal Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस साल की शुरुआत से ही मीडिया में चर्चा का विषय रहे हैं. इसका सीधा कारण डांसर (कोरियोग्राफर) धनश्री वर्मा से साथ उनका डायवोर्स है. इस जोड़ी के अलग होने का पूरा ब्लेम शुरुआत में धनश्री के ऊपर जाता दिखाई दिया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया. डायवोर्स के बाद चहल अपनी लाइफ में एक्टिव दिखे तो वहीं धनश्री कुछ समय के लिए गायब सी हो गई. शायद यही वजह रही कि लोगों ने उनके खिलाफ इतनी बातें बनाई और चहल को समर्थन मिला. अब उन्होंने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़ी बातें कही हैं.
फैसले के वक्त मैं बहुत इमोशनल थी – धनश्री
इंडिया टुडे से बात करते हुए धनश्री ने उस समय के बारे में कहा, “जब कोर्ट में ये फैसला सुनाया जा रहा था तो मैं बहुत इमोशनल थी. मैंनें वहीं सबके सामने ही चीख-चीख कर रोना शुरु कर दिया था. मुझे अभी भी याद है, मैं बस रो रही थी. ये सब हुआ और चहल वहीं से बाहर चले गए.”
Dhanshree Verma said 🗣️🗣️#DhanshreeVerma #Chahal #Cricket pic.twitter.com/ggZCd4PtNW
— Cricadium (@Cricadium) August 20, 2025
इससे पहले जब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे थे तब भी उन्होंने मार्च के महीने में अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में लिखा था कि “महिलाओं को ब्लेम करना हमेशा से ही फैशन रहा है.”
साल 2020 में हुई थी दोनों की शादी
कोविड के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात से दोस्ती और जल्द ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा. साल 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई. 5 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और डायवोर्स ले लिया. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक चहल ने धनश्री को इसके लिए 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर दिए थे.
इसके बाद धनश्री तो अभी तक सिंगल ही नजर आई हैं लेकिन चहल का नाम आरजे महावश से जुड़ने लगा है. दोनों को एक दूसरे के साथ कई बड़े मौकों पर देखा गया है. कई बार दोनों एक साथ विदेश में घूमते दिखते हैं तो वहीं कई बार किसी मैच में दर्शक दीर्घा में नजर आते हैं.