चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में कई दिग्गज सितारे दुबई इंटरनेशनल में मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी नजर आए थे. मशहूर सोशल मीडिया स्टार आरजे महावश और चहल एक साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे. दोनों को एक साथ देख फैंस उनके रिश्ते को लेकर भी बात करने लगे थे. हालांकि दोनों की तरफ से पहले भी साफ किया जा चुका है कि वो सिर्फ दोस्त हैं. इसी बीच धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिससे हलचल तेज हो गई है.
धनश्री वर्मा ने क्या किया सोशल मीडिया पोस्ट
धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘ब्लेमिंग वूमेन इज ऑलवेज ए फैशन’. चहल के साथ डिवोर्स होने के बाद फैंस का गुस्सा पूरी तरह से धनश्री के ऊपर ही फूटा था. हर तरफ से उनको आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. क्या इसी के चलते उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया है? ऐसा पक्के तौर पर तो कहा नहीं जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस पोस्ट को भी उसी के जोड़ कर देख रहे हैं.
Dhanshree Verma's Instagram story. pic.twitter.com/aM3IYJ4wBY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
दुबई में साथ दिखे चहल और आरजे महावश
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में चहल और आरजे महावश एक साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे. ऐसा पहली बार नहीं है जब इन दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया. तब भी दोनों के बीच रिश्तों पर बातें तेज हुई थी. आरजे महावश सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Congratulations..india won pic.twitter.com/v4FOU74qMS
— भाई साहब (@Bhai_saheb) March 9, 2025
हाल ही में अलग हुए हैं चहल और धनश्री
चहल और धनश्री ने साल साल 2020 दिसंबर में शादी की थी. उनका ये रिश्ता 4 साल तक ही टिक पाया और साल 2025 फरवरी में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों कानूनी रूप से तलाक ले चुके हैं. फिलहाल चहल टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं और आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.