Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे ध्रुव जुरेल की किस्मत चमकती हुई दिख रही है. इंग्लैंड में उनको बतौर बल्लेबाज केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. उन्हें घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. ईस्ट जोन को लीड करने के लिए उनको चुना गया है. उनकी कप्तानी में रजत पाटीदार, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है.
यहां देखें सेंट्रल जोन का पूरा स्क्वाड
ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान – फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…