---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऋषभ पंत की वापसी पर क्या ध्रुव जुरेल हो जाएंगे टीम इंडिया से बाहर? पूर्व क्रिकेटर ने दिया सटीक जवाब 

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल इंजरी के चलते टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम इंडिया का हिस्सा हैं. तो ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पंत की वापसी पर जुरेल एक बार फिर से प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे. आकाश चोपड़ा ने इस बात का जवाब दिया है.

Rishabh Pant an Dhruv Jurel
Rishabh Pant an Dhruv Jurel

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है. इस सीरीज में टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं खेल पाए. इंग्लैंड के दौरे पर वो बल्लेबाजी करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इसी के चलते वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. वो फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब कर रहे हैं और तेजी से दोबारा फिट हो रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वो मैदान पर वापसी करते हुए भी नजर आ सकते हैं. 

पंत के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल के उनकी जगह संभाली. जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले 2 मैचों की 3 पारियों में 175 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. इसी के साथ विकेट के पीछे को कमाल के दिखे. ऐसे में हर किसी के मन में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पंत की टीम इंडिया में वापसी पर जुरेल की प्लेइंग 11 से एक बार फिर से छुट्टी हो जाएगी?

---Advertisement---

बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं जुरेल

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में वो बतौर बल्लेबाज भी टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रह सकते हैं. उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. पंत विकेटकीपिंग करेंगे तो वहीं जुरेल बतौर बल्लेबाज टीम में रह सकते हैं.” 

---Advertisement---

जुरेल और पंत के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े

ध्रुव जुरेल का टेस्ट करियर फिलहाल काफी युवा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 मैच खेले हैं जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 47.77 की शानदार औसत से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है.

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो वो भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 8 शतक भी जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- Ranji Trophy 2025: महाराष्ट्र के साथ पृथ्वी शॉ का शर्मनाक डेब्यू, पहले ही मैच में नहीं खुला खाता

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.