ऋषभ पंत की वापसी पर क्या ध्रुव जुरेल हो जाएंगे टीम इंडिया से बाहर? पूर्व क्रिकेटर ने दिया सटीक जवाब
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल इंजरी के चलते टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम इंडिया का हिस्सा हैं. तो ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पंत की वापसी पर जुरेल एक बार फिर से प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे. आकाश चोपड़ा ने इस बात का जवाब दिया है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है. इस सीरीज में टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं खेल पाए. इंग्लैंड के दौरे पर वो बल्लेबाजी करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इसी के चलते वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. वो फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब कर रहे हैं और तेजी से दोबारा फिट हो रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वो मैदान पर वापसी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
पंत के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल के उनकी जगह संभाली. जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले 2 मैचों की 3 पारियों में 175 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. इसी के साथ विकेट के पीछे को कमाल के दिखे. ऐसे में हर किसी के मन में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पंत की टीम इंडिया में वापसी पर जुरेल की प्लेइंग 11 से एक बार फिर से छुट्टी हो जाएगी?
Jurel as pure batter when Pant comes back?
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 15, 2025
Aakash Chopra says 👍 #MatchDay | #INDvWI pic.twitter.com/uwildNyHPr
बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं जुरेल
क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में वो बतौर बल्लेबाज भी टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रह सकते हैं. उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. पंत विकेटकीपिंग करेंगे तो वहीं जुरेल बतौर बल्लेबाज टीम में रह सकते हैं.”
जुरेल और पंत के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
ध्रुव जुरेल का टेस्ट करियर फिलहाल काफी युवा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 मैच खेले हैं जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 47.77 की शानदार औसत से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है.
ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो वो भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 8 शतक भी जड़ चुके हैं.