VIDEO: BCCI के मना करने के बाद भी क्या Champions Trophy के लिए रोहित शर्मा पहुंचे पाकिस्तान? वायरल वीडियो का जानिए सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फ्लाइट से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हिटमैन का जोरदार स्वागत हो रहा है. पाकिस्तानी दावा कर रहे हैं कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. जिसके कारण ही BCCI ने वहां जाकर नहीं खेलने का फैसला किया था. आईसीसी ने टीम इंडिया के मुकाबलों को दुबई में आयोजित किया है. जिसके बाद भी PCB उम्मीद लगा रहा थी की कप्तानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रोहित शर्मा पाकिस्तान का दौरा करेंगे. जिसके लिए भी आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मना कर दिया था.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फ्लाइट से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हिटमैन का जोरदार स्वागत हो रहा है. पाकिस्तानी दावा कर रहे हैं कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. इस दावे का सच अब सामने आ गया है.
BCCI के मना करने के बाद भी क्या पाकिस्तान पहुंचे रोहित शर्मा?
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिनों का ही समय बचा हुआ है. उससे पहले पाकिस्तान में रोहित शर्मा के वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा फैक्ट पूरी तरह से गलत है. वायरल वीडियो भारत का ही है और बेहद पुराना है. रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं, इसके बारे में खुद बीसीसीआई ने ही साफ कर दिया था. 15 फरवरी यानि आज टीम इंडिया इस आईसीसी इवेंट के लिए दुबई रवाना हो गई है. टीम कल से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास भी शुरू करने वाली है.
ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: दुबई के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट से खिलाड़ियों की तस्वीरें हुई वायरल
ग्रुप ए का हिस्सा है टीम इंडिया
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. जब इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. विश्व कप 2023 के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट का मुकाबला खेलने वाली हैं. जिसके कारण ही यह मुकाबला बेहद खास रहने वाला है. भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 स्पिनर क्यों? टीम इंडिया का स्क्वॉड देख हैरान रह गया 765 विकेट लेने वाला ये दिग्गज