Rohit Sharma Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. 20 जून से भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में अब हर कोई यही जानना चाहता है कि रोहित और विराट का रिप्लेसमेंट कौन होगा? कौन टीम इंडिया का नया कप्तान होगा? इसी बीच रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास को लेकर एक नई रिपोर्ट् सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने के लिए मजबूर हुए थे. रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे और धोनी जैसा फेयरवेल चाहते थे. लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे और बीच में ही संन्यास लेना चाहते थे, जैसा कि धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान किया था. लेकिन BCCI ने उनकी बात नहीं मानी और इसलिए उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही संन्यास ले लिया. रोहित के बाद कोहली ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- Team India ने पाकिस्तान का अनोखा फायदा कराया, देखती रह गई दुनिया ऐसा रिकॉर्ड बनाया!