आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने अंतिम ओवर में पूरी 11 गेंदें डालीं. आमतौर पर एक ओवर में 6 गेंदें होती हैं, लेकिन इस ओवर में 4 वाइड और 1 नो बॉल के कारण उन्हें एक्स्ट्रा 5 गेंदें डालनी पड़ीं. इस ओवर में संदीप ने कुल 19 रन लुटा दिए, जिससे मैच और रोमांचक हो गया. IPL इतिहास में यह पहला मौका नहीं है- मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज भी एक ओवर में 11 गेंदें फेंक चुके हैं. ऐसे लंबे ओवर आईपीएल के इतिहास में भले ही दुर्लभ हों, लेकिन जब भी होते हैं, दर्शकों को भरपूर रोमांच और ड्रामा जरूर मिलता है. देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें:- सरकार के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे करेंगे युवा पीढ़ी की मदद