---Advertisement---

क्रिकेट

बीसीसीआई के सख्त एक्शन के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते फिर लगेगा फाइन?

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में दिग्वेश राठी ने एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन को लेकर उनके ऊपर पहले ही दो बार फाइन लग चुका है. क्या इस बार भी बीसीसीआई उनके ऊपर एक्शन लेगी.

Digvesh Rathi
Digvesh Rathi

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब की जीत से ज्यादा अगर किसी चीज की चर्चा हो रही है तो वो है दिग्वेश राठी का ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की. उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 2 बड़े विकेट हासिल किए और फिर वही ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ दोहराया. इस सेलिब्रेशन के लिए उन्हें बीसीसीआई की तरफ से दो बार फाइन भी लगाया जा चुका है लेकिन वो मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

बीसीसीआई लगा सकता है फाइन

दिग्वेश राठी ने फाइन लगने के बाद अपने सेलिब्रेशन में थोड़ा बदलाव किया था और वो हाथ के बजाय जमीन पर लिखकर सेलिब्रेट करने लगे थे. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने फिर से पुराना वाला एक्शन ही दोहराया. श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह का विकेट चटकाने के बाद वो अपना पुराना एक्शन दोहराते हुए नजर आए. अब ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीसीसीआई एक बार फिर से उनके खिलाफ एक्शन लेगा या नहीं?

प्रभसिमरन सिंह के तूफान को रोका

पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में रनों का अंबार लगा दिया. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का रहा. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. 

उनके अलावा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवरों में शशांक सिंह ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन ठोककर टीम का स्कोर 236 तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. अब्दुल समद और आयुष बदोनी ने टीम के लिए जुझारू पारी जरूर खेली लेकिन जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़िए- बीच आईपीएल शुरू हुई इंग्लैंड दौरे की तैयारी, बोर्ड की तरफ से शुभमन गिल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

Rohit Sharma: 2 ICC खिताब जिताने पर हिटमैन को मिलेगा बड़ा सम्मान, इस दिन होगा भव्य समारोह

भारत को दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जिंदगी का बड़ा दिन आने वाला है. उनके नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनने वाला है.

View All Shorts