IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब की जीत से ज्यादा अगर किसी चीज की चर्चा हो रही है तो वो है दिग्वेश राठी का ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की. उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 2 बड़े विकेट हासिल किए और फिर वही ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ दोहराया. इस सेलिब्रेशन के लिए उन्हें बीसीसीआई की तरफ से दो बार फाइन भी लगाया जा चुका है लेकिन वो मानने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Digvesh Rathi becomes the first spinner to dismiss Shreyas Iyer in IPL 2025.
– A top innings by captain Shreyas! 👏 pic.twitter.com/Ls6wMH9CJ2---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2025
बीसीसीआई लगा सकता है फाइन
दिग्वेश राठी ने फाइन लगने के बाद अपने सेलिब्रेशन में थोड़ा बदलाव किया था और वो हाथ के बजाय जमीन पर लिखकर सेलिब्रेट करने लगे थे. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने फिर से पुराना वाला एक्शन ही दोहराया. श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह का विकेट चटकाने के बाद वो अपना पुराना एक्शन दोहराते हुए नजर आए. अब ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीसीसीआई एक बार फिर से उनके खिलाफ एक्शन लेगा या नहीं?
Only Digvesh Rathi is consistent wicket taker in this whole team pic.twitter.com/IDanpJUl2o
---Advertisement---— ADA SHARE (@ada_share) May 4, 2025
प्रभसिमरन सिंह के तूफान को रोका
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में रनों का अंबार लगा दिया. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का रहा. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले.
🚨 SHREYAS IYER'S PUNJAB KINGS NO.2 IN THE POINTS TABLE 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 4, 2025
– The Domination of Captain Shreyas Iyer & Co in this IPL..!!!! 🔥pic.twitter.com/EyZHkTTcxZ
उनके अलावा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवरों में शशांक सिंह ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन ठोककर टीम का स्कोर 236 तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. अब्दुल समद और आयुष बदोनी ने टीम के लिए जुझारू पारी जरूर खेली लेकिन जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़िए- बीच आईपीएल शुरू हुई इंग्लैंड दौरे की तैयारी, बोर्ड की तरफ से शुभमन गिल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी