IPL 2025: अभिषेक शर्मा से भिड़ना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया बैन
IPL 2025: अभिषेक शर्मा के साथ दिग्वेश राठी को भिड़ना इस बार भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. बीसीसीआई ने उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिया है और अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
IPL 2025: लखनऊ और सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच झड़प देखने को मिली थी. इसका खामियाजा अब दोनों ही खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा है. दिग्वेश राठी को उनकी इस हरकत के लिए अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और साथ ही उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी ठोका गया है.
राठी को इससे पहले भी उनके इस सेलिब्रेशन के लिए 2 बार फाइन झेलना पड़ चुका है. ये तीसरा मौका है जब उनके ऊपर बीसीसीआई की तरफ से कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा पर मैच में हुए विवाद की गाज गिरी है और उनसे भी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा जाएगा.
🚨 DIGVESH RATHI SUSPENDED FOR NEXT MATCH FOR LSG 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 20, 2025
– Digvesh Rathi suspended for Next Match.
– Digvesh Rathi now has 5 Demerits Points.
– Digvesh Rathi Fined 50% of match fees.
– Abhishek Sharma Fined 25% of match fees. pic.twitter.com/y7XIrv9dwG
दिग्वेश के खाते में अब 5 डिमेरिट अंक
बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी को इस सीजन तीसरी बार आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. आईपीएल की तरफ से इस मामले पर बताया गया कि, “इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत ये उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्हें दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं, इसके अलावा उनके पास पहले से ही तीन डिमेरिट अंक थे – 01 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और 04 अप्रैल, 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक.” अब उनके नाम पर 5 डिमेरिट अंक हो गए हैं जिसके चलते उन्हें अगले मैच से बैन झेलना पड़ेगा. टीम का अगला मुकाबला 22 मई को गुजरात के खिलाफ है जिसमें वो नहीं खेल पाएंगे.
अभिषेक और दिग्वेश के बीच हुआ था विवाद
अभिषेक शर्मा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में वो दिग्वेश की गेंद पर आउट हो गए और इसके बाद उनके सेलिब्रेशन पर विवाद हो गया. दोनों के बीच हुई झड़प में अंपायर और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को बीच बचाव करने आना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल है.
ये Digvesh Rathi 30 लाख की सैलरी में से 10 लाख जुर्माना दे चुका था अब Abhishek Sharma से भिड़ने के बाद जीरो होकर घर जाएगा।😂 pic.twitter.com/Oxw9UuALtN
— Risky Yadav (@riskyyadav41) May 19, 2025
ये भी पढ़िए- ‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा…’, दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा ने दी खुलेआम धमकी, वीडियो वायरल