IPL 2025: आखिर क्यों ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ करते हैं Digvesh Rathi, दो बार सजा मिलने के बाद किया खुलासा
IPL 2025: आईपीएल में दिग्वेश राठी ने इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी हैं. अपने ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ को लेकर उन्होंने अब चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वो ऐसा क्यों करते हैं. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन में अभी शुरुआती लीग मैचों का दौर चल रहा है. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसमें से एक नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी का भी है. उन्होंने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. विकेट लेने के बाद उनके ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. जिसके चलते उनको दो बार बीसीसीआई की तरफ से फाइन की सजा भी मिल चुकी है. इसको लेकर अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो ये सेलीब्रेशन’ क्यों करते हैं.
DIGVESH RATHI DROPS AN ABSOLUTE BANGER CELEBRATION. 🤣❤️pic.twitter.com/kJWRa0xWtM
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ पर बोले राठी
आखिरी मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ लखनऊ की जीत के बाद दिग्वेश राठी ने सुनील नरेन को अपना आइडल बताया. इसके बाद ट्रेनिंग सेशन के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत उनको ईडन गार्डन में सुनील नरेन से मिलने के लिए ले गए. सुनील नरेन के साथ उस वक्त निकोलस पूरन भी वहां मौजूद थे. उन्होंने राठी से पूछा ‘तो मुझे बताओ नरेन सेलिब्रेशन नहीं करता है लेकिन तुम क्यों करते हो’. इसके जवाब में राठी ने कहा ‘क्योंकि मैं दिल्ली से हूं.’
POV: Finally you met your idol 💜😄 pic.twitter.com/ynKB3VuVgi
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2025
राठी के इस जवाब को सुनकर हर कोई हंसने लगा. इसके बाद ऋषभ पंत कहते हैं, ‘राठी टिकट कलेक्टर है और नरेन विकेट कलेक्टर है. वो अपने चेक भर रहा था.’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो कोलकाता नाइट राइडर के ऑफिशियल पेज से साझा की गई है और इसमें लिखा गया है ‘फाइनली आप अपने आइडल से मिले’.
50 फीसदी मैच फीस का लगा था जुर्माना
दिग्वेश राठी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. उनके ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ के लिए उन्हें दो बार बीसीसीआई की तरफ से फाइन लग चुका है. पहली बार ये सेलिब्रेशन करने पर उनके ऊपर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. हरकत दोबारा से दोहराने के लिए उनके ऊपर दूसरी बार 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. अगर तीसरी बार भी उनको ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके ऊपर मैच का बैन भी लग सकता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: BCCI ने इशांत शर्मा पर ठोका जुर्माना, किस बात की मिली सजा?